
पहाड़ का सच देहरादून।
प्रेमनगर, आरकेडिया क्षेत्र में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती से स्थानीय लोग काफी नाराज हो रहे हैं। आरकेडिया वार्ड नंबर 93 नगर निगम शहरी में होने के बाद भी इन क्षेत्रों में ग्रामीण क्षेत्रों के हिसाब से कटौती की जा रही है। बिजली कटौती का कोई समय निर्धारित नहीं है, कभी सुबह तो कभी दोपहर व कभी रात में भी घंटों बिजली कटौती की जा रही है।

आर्केडिया ग्रांट के बनियावाला, ठाकुरपर, अंबिवाला, पीताम्बरपुर, शुक्लापुर, आदि में घंटों बिजली की कटौती की जा रही है। अघोषित कटौती से जहां स्थानीय लोग तो परेशान हैं ही, व्यापारी लोग कह रहे हैं कि बिजली कटौती से उनका काम धंधा भी चौपट हो रहा है। लोगों का कहना है कि इतनी बिजली कटौती के बावजूद बिजली का बिल हर महीने बढ़कर ही आ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है आरकेडिया क्षेत्र को बिजली कटौती से मुक्त नहीं किया गया तो जल्द ही यूपीसीएल के अधिकारियों का घेराव किया जाएगा।
