
घटना को अंजाम देने वाले हिस्ट्रीशीटर सहित 2 शातिर अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्तों के कब्जे से घटना में छीने गये 11500 नगद व अन्य दस्तावेज हुए बरामद
गिरफ्तार अभियुक्त शातिराना ढंग से देते थे घटना को अंजाम, महिलाओं, बुजुर्गों तथा बच्चों को करते थे टारगेट
महिलाओं, बुजुर्गों तथा बच्चो की रैकी कर मौका मिलते ही झपटमारी कर मौके से हो जाते थे फरार
पहाड़ का सच, विकासनगर/देहरादून ।
शिकायतकर्ता टीकम सिंह निवासी काण्डोई भरम तहसील चकराता द्वारा कोतवाली विकासनगर पर शिकायत दर्ज करायी गई। उसका कहना है शाम को अमर स्वीट शॉप के पास की गली विकासनगर में 02 अज्ञात व्यक्ति शिकायतकर्ता से 12 हजार रुपये नगद, वोटर आईडी तथा एक एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ड छीन कर फरार हो गये। शिकायत पर थाना विकासनगर पर तत्काल अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मुअसं 225/2025 धारा -304(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के जांच तथा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी। साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए पूर्व में इस प्रकार की घटनाओ में प्रकाश में आये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिति की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया।
मुखबिर की सूचना पर दिनांक 30-31/07/2025 की देर रात्रि में अमर स्वीट शॉप वाली गली के पीछे स्थित मैदान से 02 अभियुक्तों 01-समीर पुत्र मासूम एवं 02- आसिफ पुत्र राशिद को घटना में छीनी गई नगदी व अन्य आवश्यक दस्तावेजों के गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि दोनो अभियुक्त नशे के आदी हैं तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये वे विशेषकर महिलाओ, वृद्धों तथा बच्चों की आवाजाही पर नजर रखते हैं तथा मौका देखकर उनके हाथ में जो भी कीमती सामान दिखें उसे झपटकर वंहा से भाग जाते हैं। अभियुक्त आसिफ कोतवाली विकासनगर का हिस्ट्रीशीटर भी है, जिसके विरूद्ध आर्म्स एक्ट, लूट तथा झपटमारी के लगभग 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:
– समीर पुत्र मासूम निवासी मारटंडेल, विकासनगर, जनपद देहरादून, उम्र 20 वर्ष
– आसिफ पुत्र रासीद निवासी मुस्लिम बस्ती, विकासनगर, जिला देहरादून, उम्र -29 वर्ष
मु0अ0सं0 330/2017 धारा 392/411 भादविसे थाना विकासनगर
02- मु0अ0सं0 114/2018 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना विकासनगर
03- मु0अ0सं0 478/2019 धारा -394/341/411 भादवि थाना विकासनगर
04- मु0अ0सं0 -480/2019 धारा -25/4 आर्म्स एक्ट थाना विकासनगर ।
05- मु0अ0सं0 -109/2020 धारा -25/4 आर्म्स एक्ट थाना विकासनगर।
06- मु0अ0सं0 -09/2021 धार -394/506 भादवि थाना विकासनगर ।
07- मु0अ0सं0 -368/2021 धारा -25/4 आर्म्स एक्ट थाना विकासनगर ।
08- मु0अ0सं0 -515/2021 धारा -25/4 आर्म्स एक्ट थाना विकासनगर ।
09- मु0अ0सं0 -147/2022 धारा -25/4 आर्म्स एक्ट थाना विकासनगर ।
10- मु0अ0सं0 325/2022 धारा -25/4 आर्म्स एक्ट थाना विकासनगर ।
11- मु0अ0सं0 -61/2024 धारा -25/4 आर्म्स एक्ट थाना विकासनगर ।
बरामदगी:
01- घटना में छीने गये 11500/-रुपये नगद
02- वादी का एटीएम तथा वोटर आईडी
पुलिस टीम :
– उनि संदीप कुमार, चौकी प्रभारी बाजार
– का रजनीश कुमार
– का पवन बिष्ट
बसंत विहार थाना क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया अनावरण
ए
घटना को अंजाम देने वाला शातिर वाहन चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में
.अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी की गई स्कूटी को किया बरामद
अभियु क्त पूर्व में भी चोरी के अभियोग में जा चुका है जेल, अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व में भी पंजीकृत हैं।
वादी तरुण तिवारी पुत्र स्व० विजेंद्र तिवारी निवासी 543 लेन बी सत्य बिहार, विजय पार्क, थाना वसंत विहार द्वारा थाना बसन्त विहार पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी स्कूटी संख्या: यू0के0-07- बीजेड-4271 को उनके घर के बाहर से अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बसन्त विहार पर सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी, साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों से दिनांक: 30-07-2025 की रात्रि में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मलिक चौक के पास से एक अभियुक्त आयुष रावत उर्फ कुमार पुत्र राजेश रावत को चोरी की गयी स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो नशे का आदी है तथा कोई काम धंधा न होने के कारण अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये उसके द्वारा उक्त चोरी की घटना कों अंजाम दिया गया था। अभियुक्त पूर्व में भी चोरी की घटनाओ में जेल जा चुका है।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-
आयुष रावत , पौड़ी गढ़वाल, उम्र 27 वर्ष
बरामदगी:
: यूके-7- बीजेड-4271
अपराधिक इतिहास :-
(1) मुकदमा अपराध संख्या 127/25 धारा 303(2)/ 317(2) BNS
(2) मुकदमा अपराध संख्या 168/24 303(2)/ 317(2)BNS चालानी थाना कोतवाली कैंट
(3) मुकदमा अपराध संख्या 191/ 24 धारा 307/317 (2) BNS चालानी थाना कोतवाली कैंट
(4) मुकदमा अपराध संख्या 157/23 धारा 379 /411 आईपीसी चालानी थाना कोतवाली कैंट
पुलिस टीम :-
(1) अ०उ०नि० प्रदीप रावत
(2) हे०का० जितेंद्र सिंह
(3) का० हेमंती नंदन बहुगुणा
(4) का० नीरज
(5) का० अनुज
. गुमशुदा बालक को परिजनों से मिलाकर दून पुलिस ने लौटाई मासूम की मुस्कान
.एसएसपी देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चंद घण्टो में कोतवाली क्षेत्र से गुम हुए 10 वर्षीय बालक को किया सकुशल बरामद
घर से भटक कर कोतवाली से प्रेमनगर पहुँचा था मानसिक रूप से कमजोर बालक, पैदल-पैदल जा रहा था विकासनगर की ओर
पुलिस कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना प्रेमनगर पर चीता मोबाइल ड्यूटी में नियुक्त कर्मियों ने बालक को किया सकुशल बरामद बच्चे को सकुशल वापस पाकर परिजनों ने दून पुलिस की त्वरित कार्यवाही की करी प्रशंसा, दून पुलिस का किया आभार व्यक्त
थाना प्रेमनगर
30/07/2025 को पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि चौकी ख़ुडबुडा कोतवाली नगर से 10 वर्षीय बालक गुम हो गया है, जिस पर तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से गुमशुदा बालक की तलाश हेतु जनपद के अन्य थानो को सूचित करते हुए व्हट्सएप के माध्यम से गुम हुए बालक की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया।
प्रकरण की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा बालक की सकुशल बरामदगी हेतु सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी चेकिंग करने के निर्देश दिए गए।
निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के अन्तर्गत थाना प्रेमनगर पर चीता ड्यूटी में नियुक्त कर्मियों द्वारा कन्ट्रोल रूम से प्राप्त बालक की फोटो की सहायता से खोजबीन प्रारम्भ की गई, जिसके परिणाम स्वरूप चीता कर्मियों को फोटो से मिलते जुलते हुलिए का एक बालक हाईवे पर प्रेमनगर से विकासनगर की तरफ पैदल जाता दिखाई दिया। उक्त बालक को रोक कर उसका हुलिया व फोटो मिलान किया गया तो उक्त बालक खुडबुड़ा क्षेत्र से गुम होना पाया गया।
गुमशुदा बालक को स्नेह पूर्वक विश्वास में लेते हुए थाना प्रेमनगर पर लाकर उसके परिजनों को इसकी सूचना दी गई। जिस पर परिजन तुरंत थाना प्रेमनगर पहुँचे, जहाँ बालक को सकुशल परिजनो के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा बताया गया कि बालक मानसिक रूप से कमजोर है, जिस कारण वो खेल-खेल में पैदल घर से निकल आया, बालक को सकुशल वापस पाकर बालक के परिजनों ने पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही के लिये दून पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया। . सड़क किनारे, सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम जाम गटक रहे पियक्कड़ों का दून पुलिस ने उतारा सुरूर
ऑपरेशन मर्यादा के तहत सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 21 व्यक्तियों को दून पुलिस द्वारा लाया गया थाने
सभी के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई करते हुए वसूला जाएगा 6 हज़ार रुपये का जुर्माना, दी सख्त हिदायत
दून पुलिस का अभियान लगातार जारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने तथा हुड़दंग करने वालों तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशो के क्रम में दून पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अलग- अलग थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर सडक किनारे खुले में अथवा गाड़ियों में शराब पीने व पिलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्व चैकिंग अभियान चलाकर कुल 21 व्यक्तियो को थाने पर लाया गया व पूछताछ के पश्चात उन्हें भविष्य के लिए सख्त हिदायत देकर सभी 21 व्यक्तियों के पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही करते 6 हजार का जुर्माना लगाया गया।
नशा तस्करों के विरुद्ध जाअवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त 01 नशा तस्कर आया दून पुलिस की गिरफ्त में
अभियुक्त के कब्जे से 3 किलो 125 ग्राम अवैध गांजा हुआ बरामद
कोतवाली डोईवाला
येमुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* के साकार किये जाने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रो में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके अनुपालन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रो में लगातार अभियान चलाते हुए ऐसे अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में डोईवाला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक: 31-07-25 को भानियावाला फ्लाईओवर के पास से 01 अभियुक्त रामप्रवेश पुत्र स्व0 श्री लाल बिहारी राजभर को 03 किलो 125 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0सं0- 208/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-*
राम प्रवेश पुत्र स्व0 श्री लाल बिहारी राजभर निवासी मझवारा पो0ओ0- सेमारी जमाल, थाना घोसी, जिला मऊ, उत्तरप्रदेश, उम्र -32 वर्ष
*बरामदगी :-*
03 किलो 125 ग्राम अवैध गांजा
पुलिस टीम :
. उनि सुमित चौधरी
– हेका देवेन्द्र नेगी
– का रविन्द्र टम्टा
– का धर्मेन्द्र नेगी
– का युवराज सिंह
– का दिनेश कुमार
