
पहाड़ का सच रुद्रप्रयाग।
जनपद रुद्रप्रयाग की ग्रामसभा लमेरी के ग्राम डुंगरी से निर्दलीय प्रत्याशी प्रतिभा बिष्ट ने प्रधान पद पर अपने प्रतिद्वंद्वी को 62 मतों से पराजित कर जीत हासिल की।

बता दें, अन्य प्रत्याशियों को जनता का जनादेश निम्न प्रकार से रहा,कुल मतदान 539, अनाज की बाली को 12 अनानास 78, इमली 189,आइस क्रीम 251 रद्द वोट 09 ,प्रतिभा बिष्ट काफी लंबे समय से सामाजिक कार्यों में लगी रही हैं और ग्राम सभा के लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए संघर्ष कर रही थी। उनकी जीत से ग्राम डूंगरी में हर्ष की लहर है। प्रतिभा का कहना है कि उनकी कोशिश होगी कि गांव तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे।
