
पहाड़ का सच देहरादून।
नशे की हालत में ज्वेलर्स की दुकान में हंगामा तथा अभद्रता करने वाली महिला के विरूद्ध दून पुलिस ने की वैधानिक कार्यवाही की है।

पुलिस ने बताया कि नशे की हालत में एक महिला द्वारा सुनार की दुकान से अंगूठी चोरी करने की सूचना पर मौके पर पहुंची। व्यापार मंडल धामावाला के माध्यम से दूरभाष पर सूचना प्राप्त हुई की झब्बालाल ज्वेलर्स के यहां एक महिला, जो नशे में प्रतीत हो रही है, उस पर दुकान से अंगूठी चोरी का सन्देह हैै, जिससे दुकान स्वामी द्वारा बात करने का प्रयास किया गया पर नशे में होने के कारण वह कोई बात नहीं मान रही है।
उक्त सूचना पर कोतवाली नगर से महिला पुलिस कर्मियों सहित पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। मौके पर उक्त महिला की तलाशी ली गई तो महिला के पास से दो अंगूठियां बरामद हुई, जिस पर दुकान मालिक ज्वेलर्स से इस संदर्भ में अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रार्थना पत्र देने को कहा गया।
दुकान स्वामी द्वारा महिला का छोटा बच्चा होने का हवाला देते हुए उसे मात्र चेतावनी देने तथा उक्त प्रकरण में कोई कार्यवाही न चाहने के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए प्रार्थना पत्र देने से इंकार किया गया। उक्त महिला के नशे की हालत में दुकान में हंगामा व अभद्रता करने पर मौके पर उपस्थित महिला पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त महिला को हिरासत में लेते हुए थाने लाया गया तथा पुलिस अधिनियम के तहत उक्त महिला के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई।
