
जांच में कुछ नये नामों की चर्चा से मची हलचल

.एसआईटी मथुरा समेत अन्य जगह भी करेगी जांच
पहाड़ का सच,हरिद्वार।
प्रेमी से अपनी ही बेटी के यौन शोषण मामले में जेल में बंद भाजपा नेत्री अनामिका शर्मा से फील्ड में हो रही पूछताछ के बाद कुछ चौंकाने वाले तथ्यों की चर्चा है। बुधवार को एसआईटी ने अनामिका शर्मा को ले आगरा के होटल में सबूत तलाशे।
इन दिनों एसआईटी भाजपा नेत्री अनामिका शर्मा और उसके प्रेमी को लेकर आगरा व मथुरा के होटलों से जानकारी जुटा रही है। जानकारी यह कि होटलों में कौन कौन अनामिका के साथ रुके।बुधवार को एसआईटी टीम अनामिका शर्मा को आगरा के एक होटल में ले गयी। होटल के रिसेप्शन में पता किया कि अनामिका के साथ कब और कौन कौन इस होटल में ठहरे थे। रजिस्टर खंगालने पर एसआईटी को कुछ नये नामों का पता चला है। लेकिन ये नाम अभी गोपनीय रखे गए हैं।
जांच में कुछ चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं। सूत्रों के मुताबिक इन नामों के सामने आने से राजनीतिक और नौकरशाही
होटल रजिस्टर में दर्ज हुए नए नामों से विशेष हलचल देखी जा रही है।
गौरतलब है कि हरिद्वार यौन शोषण कांड में पुलिस ने पूर्व भाजपा नेत्री और उसके प्रेमी सुमित पटवाल को तीन दिन की रिमांड पर लिया है। इसी क्रम में एसआईटी की टीम अनामिका और शुभम को लेकर जांच के लिए आगरा के एक होटल में लेकर पहुंची थी। इसके अलावा दोनों को मथुरा समेत अन्य जगह के जाया जाएगा।
कुछ नये नाम सामने आने से एसआईटी की जॉच की दिशा रोचक मोड़ पर पहुंच सकती है। इस केस की पीड़िता पहले ही सुमित पटवाल और शुभम पर भेल स्टेडियम, वृंदावन और आगरा में दुष्कर्म के गंभीर आरोप लगा चुकी है
उल्लेखनीय है कि जून माह में भाजपा नेत्री अनामिका शर्मा के खिलाफ उसके पति ने अपनी नाबालिग बेटी का प्रेमी और उसके दोस्त से यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने आरोपित भाजपा महिला नेत्री अनामिका शर्मा और उसके प्रेमी सुमित पटवाल व एक अन्य दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हल्ला मचने के बाद भाजपा ने हरिद्वार की महिला जिलाध्यक्ष अनामिका शर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया था।
बाद में अनामिका के जेल से ही मोबाइल इस्तेमाल करने की घटना भी सामने आई थी।महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने यह मामला उठाया था।
कौन हैं अनामिका के राजनीतिक उठान के भागीदार
अनामिका शर्मा का हरिद्वार की भाजपा राजनीति में तेजी से उठान हुआ। अनामिका को पार्टी के नेताओं से मजबूत रिश्ते की वजह से संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी मिली। अनामिका शर्मा को कम समय में ही राजनीति में आगे बढ़ाने वाले नेताओं के नाम भी सत्ता के गलियारों में उछल रहे हैं। इनमें ठीक ठाक हैसियत रखने वाले रसूखदार भी शामिल हैं। अनामिका की लंबी छलांग में कुछ अधिकारियों की विशेष कृपा बतायी जा रही है।
अनामिका से जुड़े इस सेक्स स्कैंडल व बेटी का यौन उत्पीड़न सम्बन्धी शर्मनाक कांड की जांच ईमानदारी से हो जाय तो कई सफेदपोश के बेनकाब होने में देर नहीं लगेगी।
