
पहाड़ का सच देहरादून।
कुठालगेट क्षेत्र की एक निर्माणाधीन साइट पर अवैध खनन में लगी जेसीबी व पोकलैण्ड मशीन को सीज कर लाखों का जुर्माना लगाया गया है।

अवैध खनन की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर उप जिलाधिकारी मसूरी के नेतृत्व में प्रशासन और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी, पोकलैण्ड मशीन सहित खनिज परिवहन कर रहे दो पिकअप वाहनों को सीज किया।
जेसीबी और पोकलैण्ड को मौके पर ही सील कर दिया गया, जबकि पिकअप वाहनों को कुठालगेट पुलिस चौकी में खड़ा कराया गया। इस कार्रवाई में संबंधित वाहन स्वामियों पर कुल 7.20 लाख जुर्माना भी लगाया गया है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में अवैध खनन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। उन्होंने दोहराया कि अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसी कार्रवाइ जारी रहेंगी।
