
पहाड़ का सच, देहरादून।
सोमवार को शिमला बाईपास रोड पर तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवार एक युवती को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा इतना भीषण था कि प्रत्यक्षदर्शी स्तब्ध रह गए। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पूरी घटना स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है।

हादसा सोमवार को दोपहर करीब 1 बजे के आसपास हुआ। स्कूटी सवार युवती शिमला बाईपास रोड पर नियमित गति से जा रही थी कि तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही युवती स्कूटी से उछलकर सड़क पर जा गिरी और बस के पिछले पहियों की चपेट में आ गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत युवती को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस की रफ्तार काफी तेज थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवती को संभलने का मौका तक नहीं मिला। हादसे के बाद चालक बस को सड़क किनारे छोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
एक घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस
घटना के बाद जब स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को कॉल किया, तो हादसे के करीब एक घंटे बाद तक एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची, जिससे लोगों में नाराजगी और आक्रोश फैल गया। इस देरी के कारण भी युवती की जान बचाने की कोई संभावनाएं शून्य हो गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी एंबुलेंस सेवा की सुस्ती पर चिंता जताई। यह हादसा नजदीकी एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी तरह कैद हो गया।
दुर्घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कूटी सवार युवती सड़क के किनारे अपनी दिशा में जा रही थी और तभी पीछे से एक तेज रफ्तार बस ने उसे सीधा टक्कर मारी। टक्कर के बाद युवती सड़क पर गिर पड़ी और फिर बस के पिछले पहियों के नीचे कुचली गई। यह दृश्य बेहद भयावह है और सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है।
आक्रोशित लोगों ने प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए। लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि शिमला बाईपास पर हमेशा तेज रफ्तार वाहन दौड़ते हैं और यहां कोई प्रभावी ट्रैफिक नियंत्रण नहीं है। इस रूट पर हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती।
पुलिस मौके पर पहुंचते ही भीड़ को नियंत्रित करने में जुट गई। साथ ही, बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि बस को जब्त कर लिया गया है और चालक से पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में चालक की लापरवाही और तेज गति को हादसे का प्रमुख कारण माना जा रहा है। मृतका की पहचान और उसके परिवार को सूचना दे दी गई है।
