
पहाड़ का सच, श्रीनगर/रुद्रप्रयाग।

उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्रों में गुलदार का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को पौड़ी जिले के श्रीनगर क्षेत्र और रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि ब्लॉक में गुलदार ने दो अलग-अलग स्थानों पर हमला कर एक युवक और एक महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों घटनाओं से स्थानीय जनमानस में भारी दहशत और आक्रोश का माहौल है।
पहली घटना श्रीनगर के गंगादर्शन क्षेत्र के समीप हुई, जहां मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे झाड़ियों में छिपे गुलदार ने शौच के लिए जा रहे एक युवक पर अचानक झपट्टा मार दिया। घायल युवक 32 वर्षीय संदीप कुमार निवासी रुड़की इन दिनों श्रीनगर क्षेत्र में रह रहा था। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे संयुक्त अस्पताल श्रीनगर पहुंचाया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे श्रीकोट स्थित बेस अस्पताल रेफर कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार संदीप के शरीर पर गहरे पंजों के निशान हैं और अत्यधिक रक्तस्राव के चलते उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
दूसरी घटना रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि ब्लॉक अंतर्गत धान्यों गांव में सोमवार देर रात एक गुलदार ने घर के भीतर सो रही महिला पर हमला कर दिया। हमले के दौरान गुलदार ने लकड़ी का दरवाजा तोड़कर महिला को कमरे से बाहर खींचने का प्रयास किया। शोर सुनकर महिला के पति ने साहस दिखाते हुए लाठी से गुलदार पर हमला कर किसी तरह पत्नी को छुड़ाया। घायल महिला कुशला देवी को गंभीर हालत में अगस्त्यमुनि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुलदार के नुकीले पंजों से महिला के चेहरे और नाक पर गहरे घाव हुए हैं।
अगस्त्यमुनि क्षेत्र में बीते एक सप्ताह के भीतर यह गुलदार का दूसरा हमला है। इससे पहले एक अन्य महिला को गौशाला में गुलदार ने घायल कर दिया था। वहीं श्रीनगर के गंगादर्शन क्षेत्र में भी बीते दिनों दो अलग-अलग व्यक्तियों पर गुलदार हमला कर चुका है। लगातार हो रहे इन हमलों से ग्रामीणों में भय का माहौल है।
ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।
