
सोशल मीडिया पर प्रसारित भ्रामक वीडियो को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की स्थिति स्पष्ट

पहाड़ का सच, पौड़ी।
हाल ही में सोशल मीडिया पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टाइप ए भगवती तलिया से सम्बन्धित कुछ वीडियो प्रसारित किए गए हैं, जिनमें अनेक भ्रामक एवं असत्य जानकारियाँ दी गयी हैं। इस विषय पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसएम शुक्ला ने स्पष्ट किया है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टाइप ए भगवती तलिया में वर्तमान में एम.बी.बी.एस. डॉ. सविन रावत तैनात हैं और केन्द्र पूरी क्षमता के साथ सेवाएँ दे रहा है। साथ ही केन्द्र पर नियुक्त अन्य अधिकारी एवं ए.एन.एम. नियमित रूप से ड्यूटी पर उपस्थित रहते हैं और क्षेत्र के रोगियों की जांच एवं उपचार समय पर किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि उक्त केन्द्र पर पर्याप्त मात्रा में औषधियों की उपलब्धता है और आवश्यकता पड़ने पर समीपवर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं उच्च स्तरीय संस्थानों से भी विशेषज्ञ सेवाएँ उपलब्ध करायी जाती हैं। उच्च स्तरीय जांच हेतु रोगियों को समय पर रेफर किया जाता है और सम्बन्धित परीक्षण एवं उपचार के लिए चिकित्सालय में आवश्यक व्यवस्था की गयी है।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रसारित वीडियो में जो भी बातें दिखायी गयी हैं, वे तथ्यहीन हैं और अनावश्यक रूप से विभाग एवं सरकार की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से प्रसारित की गई प्रतीत होती हैं। अतः आमजन से निवेदन है कि ऐसी भ्रामक जानकारी पर ध्यान न दें और किसी भी प्रकार की शंका या जानकारी हेतु सीधे स्वास्थ्य विभाग से सम्पर्क करें।
