
.राजस्थान में हुए हादसे के बाद उत्तराखंड सरकार अलर्ट

पहाड़ का सच देहरादून।
राजस्थान के झालावाड में एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चाें की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। हादसे के उत्तराखंड सरकार भी सतर्क हो गई है। . मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल अफसरों की बैठक बुलाई और निर्देश दिए कि सभी स्कूल भवनों और शौचालयों का सुरक्षा आडिट कराया जाए। उन्होंने ताकीद की कि जर्जर स्कूल भवनों में बच्चों को न बैैैैैठाया जाए और चेतावनी दी कि इस मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सीएम ने प्रदेश में सभी पुलों का भी सुरक्षा आडिट कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जहां पुलों की आवश्यकतानुसार मरम्मत और पुनर्निमाण कराया जाए। गौरतलब है के वर्ष 2023 की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में जर्जर स्कूलों की संख्या 2700 से ज्यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक इनमें 1,437 प्राथमिक, 303 जूनियर हाईस्कूल और 1,045 माध्यमिक विद्यालय भवन शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने त्रियुगीनारायण और राज्य के अन्य स्थल जो वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किये जा रहे हैं, उनका धरातल पर क्रियान्वयन तेजी से करने के साथ ही प्रदेश में दो स्पिरिचुअल इकोनॉमिक जोन विकसित किये जाने की दिशा में तेजी से कार्य करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
