
पहाड़ का सच,देहरादून।

सोशल मीडिया पर तरह तरह के NGO के बड़े बड़े विज्ञापन, केवल दिखावे के लिए और सरकार से मात्र पैसे लेने तक ही सीमित रह गए हैं, जब किसी घायल जानवर के बारे में बताओ तो फोन तक नहीं उठाते हैं।
ऐसे ही एक घटना आज सामने आई है, प्रेमनगर के पास बनियावाला में एक लावारिस श्वान को कोई वाहन घायल करके चला गया। पहाड़ का सच पोर्टल की टीम ने एक के बाद एक कई NGO को फोन किए पर किसी ने भी फोन नहीं उठाया। यहां तक कि नगर निगम के व्हाट्सअप न 8534006801 पर घायल श्वान का फोटो शेयर किया और उनसे भी हेल्प मांगी, पर उनका भी कोई जवाब नहीं आया। फिर दून एनिमल वेलफेयर सोसाइटी 1962 पर संपर्क किया गया, तो उन्होंने आकर घायल कुत्ते को कुछ इंजेक्शन लगाए, पर उसको रेस्क्यू करने से मना कर दिया। इंजेक्शन लगाने से उसका खून बहना तो बंद हो गया और शायद कुछ दर्द भी कम हुआ, पर उसका एक जबड़ा टूटा हुआ था, जिसका उपचार अस्पताल में ही संभव होता।
पहाड़ की सच की टीम द्वारा उस घायल श्वान का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया तो एक युवक ओजस्वी चौरसिया द्वारा संपर्क किया गया, और उसने डोईवाला के बीरेश चौहान पेट रेस्क्यू से संपर्क किया और अपने खर्चे पर घायल श्वान को वहां पहुंचाया। उनके इस नेक कार्य के लिए पहाड़ का सच टीम उनका आभार व्यक्त करती है। साथ ही आर्केडिया ग्रांट के वार्ड न 93 की पूर्व पार्षद बीना रतूड़ी का भी आभार व्यक्त करती है कि उन्होंने बनियावाला ग्रुप में मैसेज देखकर उक्त घटना का संज्ञान लिया।
