
पहाड़ का सच, देहरादून।
आज उत्तराखंड क्रांति दल का 47 वां स्थापना दिवस कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया, साथ ही महान क्रांतिकारी पहाड़ के जननायक श्री देव सुमन को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए । वक्ताओं ने अपने-अपने संबोधन में राज्य आंदोलन के इतिहास को याद करते हुए कहा कि हमें दोबारा से उत्तराखंड राज्य को बचाने के लिए एक नया जन आंदोलन तैयार करना होगा, क्योंकि जिस राज्य की परिकल्पना शहीदों ने की थी वह आज तक पूरी नहीं हो पाई है ।

इस अवसर पर जिला चमोली से रिटायर्ड सीएमओ डॉक्टर शिब्बा कुरियाल, सेवानिवृत कर्नल बीएस नेगी ने उत्तराखंड क्रांति दल की सदस्यता ग्रहण की उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दोनों राष्ट्रीय दलों ने देवभूमि उत्तराखंड के हालात कर दिए हैं उन्हें देखकर हमने क्षेत्रीय दल का दामन थामा है तथा हम संकल्प लेते हैं कि क्षेत्रीयता को बचाने के लिए हम पूर्णतः प्रयासरत रहेंगे।
कार्यक्रम में दल के वरिष्ठ नेता लताफत हुसैन, केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय ,महानगर अध्यक्ष विजेंद्र सिंह रावत, रामपाल जी, जबर सिंह पावेल, सूफी खलीक अहमद , किशोर बहुगुणा , विजय बौड़ाई, बहादुर सिंह रावत, राजेंद्र प्रधान, दीपक रावत ,प्रवीण रमोला, बिहारी लाल जगूड़ी, प्रभात डंडरियाल, विकास भट्ट ,संजय मिश्रा ,योगेश पपने सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थेl
