
पहाड़ का सच रुद्रप्रयाग।
जनपद के अगस्त्यमुनि ब्लॉक अंतर्गत गंगतल गांव में गुलदार के हमले से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मिली जानकारी अनुसार 27 वर्षीय महिला मनीषा गोस्वामी पत्नी पवन गोस्वामी घर के समीप स्थित गौशाला के पास घास काट रही थी। अचानक झाड़ियों से निकले गुलदार ने मनीषा पर झपट्टा मार दिया। महिला ने साहस का परिचय देते हुए शोर मचाया और जान बचाने के लिए खेतों से नीचे छलांग लगा दी। महिला के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे।

गुलदार की दहशत: किरोड़ा स्कूल प्रबंधन की ओर से बच्चों को छुट्टी के बाद समूह में भेजा जा रहा घर
गंभीर रूप से घायल मनीषा को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार, महिला के हाथ और पैरों में गहरे घाव आए हैं, लेकिन स्थिति स्थिर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।
गुलदार के हमले में ग्रामीण की मौत के बाद, वन विभाग अलर्ट मोड पर
विभागीय अधिकारियों ने अस्पताल जाकर पीड़ित महिला का हालचाल जाना। ग्रामीणों का कहना है कि बीते कई दिनों से गुलदार गांव के आसपास मंडरा रहा है। गुरुवार सुबह भी ग्रामीणों ने उसे एक पेड़ पर बैठे देखा था। ग्राम प्रधान बिमला देवी, सभासद हिमांशु भट्ट, देवी प्रसाद गोस्वामी, जगदंबा गोस्वामी तथा भूपेंद्र गोस्वामी सहित अनेक ग्रामीणों ने बताया कि गांव में गुलदार की लगातार मौजूदगी से दहशत का माहौल है। खासकर महिलाएं और बच्चे अकेले बाहर निकलने से डर रहे हैं।
बताते चलें कि रुद्रप्रयाग जनपद के अन्य क्षेत्रें से भी इन दिनों गुलदार के हमलों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे पहाड़ी ग्रामीण जनजीवन असुरक्षित होता जा रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि शीघ्र ही गुलदार को पिंजरे में कैद कर अन्यत्र शिफ्ट किया जाए, ताकि गांव में भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।
