
पहाड़ का सच देहरादून।

आज उत्तरांचल प्रेस क्लब में पूर्व अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री फील्ड मार्शल दिवाकर भट्ट पर लिखी गई जगमोहन सिंह बिष्ट द्वारा रचित पुस्तक,”उत्तराखंड राज्य आंदोलन का फील्ड मार्शल दिवाकर भट्ट” का विमोचन उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोकगायक गढ़रतन नरेंद्र सिंह नेगी द्वारा किया गया।
एक गाने के माध्यम से नेगी जी ने उत्तराखंड की जनता से आह्वान किया कि जो हालात देवभूमि उत्तराखंड के इस समय हो गए हैं उससे उबर के लिए जनता तथा क्षेत्रीय ताकत को एकजुट होकर आगे बढ़ना पड़ेगा तभी देवभूमि उत्तराखंड की जो तस्वीर शहीदों द्वारा सजाई गई थी उसको धरातल पर लाया जा सकता है।
आगे फील्ड मार्शल दिवाकर भट्ट जी ने कहा उत्तराखंड राज्य को पाने के लिए हम लोगों ने बहुत यातनाएं सही है। 42 शहादते गई है किंतु आज इतने वर्ष पश्चात जब हम देव भूमि उत्तराखंड के हाल देख रहे हैं तो हमारे मन में बहुत पीड़ा हो रही है। आगे उन्होंने कहा कि यदि हम राज्य बना सकते हैं तो इस राज्य को बचाने के लिए उत्तराखंड का यह शेर दोबारा से आंदोलन करने के लिए तैयार है।
उन्होंने सरकार से कहा यह मत सोचना कि दिवाकर भट्ट बूढ़ा हो चुका है दिवाकर भट्ट यदि चाहे तो आज भी पूरे उत्तराखंड में आंदोलन खड़ा करने के लिए समर्थ है और जरूरत पड़ने पर बहुत बड़ा आंदोलन होगा । आगे संरक्षक सुरेंद्र कुकरेती ने कहा उत्तराखंड क्रांति दल के इतिहास को सुनहरे व काले अक्षरों में जनता के सामने रखेंगे जिसमें उत्तराखंड क्रांति दल की राज्य प्राप्ति आंदोलन में क्या भूमिका रही है वह सब विस्तृत रूप में लिखा जाएगा कार्यक्रम में राज्य आंदोलनकारी मातृशक्ति को सम्मानित किया गया।
मंच का संचालन युवा नेता राजेंद्र बिष्ट एवं देवचंद उत्तराखंडी ने किया। कार्यक्रम में कई संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी जी तथा बार एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल उपस्थित रहे।
दल की ओर से केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय देवेंद्र कंडवाल, सरिता पुरोहित, केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन सिंह सजवान, किरन रावत महानगर अध्यक्ष विजेंद्र रावत, मनोज कुमार ,राजेंद्र प्रधान, अशोक सिंह नेगी ,शकुंतला रावत,उत्तरा पतं बहुगुणा, मधु सेमवाल, मंजू कलूड़ा, शशि , केंद्रीय प्रवक्ता दीपक रावत, सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राकेश ध्यानी, कुशल गढ़िया, महिपाल पुंडीर, वीरेंद्र बिष्ट, गोकुल सिंह रावत, रवि जैन, केंद्रपाल, शैलेश गुलेरी, बहादुर सिंह रावत, विजय बोराई, देवेंद्र सिंह रावत , जितेंद्र, योगेश अपने, गौरव कुमार ,कौशल कुमार सैकड़ो पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
