
गुरुवार 24 जुलाई को पहला चरण, 6049 पदों के लिए होना है चुनाव

15,79,46,756.00 ( पन्द्रह करोड़ उन्नासी लाख छियालीस हजार सात सौ छप्पन मात्र) कीमत की नकदी, शराब एवं मादक पदार्थ जब्त
पहाड़ का सच देहरादून।
गुरुवार 24 जुलाई को प्रदेश के समस्त जनपदों (जनपद हरिद्वार को छोडकर) में होने वाले प्रथम चरण के मतदान में 26 लाख मतदाता त्रिस्तरीय पंचायत के 17829 उम्मीदवारों के लिए मतदान करेंगे। इस बीच पुलिस ने 15,79,46,756.00 ( पन्द्रह करोड़ उन्नासी लाख छियालीस हजार सात सौ छप्पन मात्र) कीमत की नकदी, शराब एवं मादक पदार्थ जब्त किए। .आधिकारिक सूचना के अनुसार पदवार निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों में सदस्य ग्राम पंचायत के 948 पदों के सापेक्ष 2247 प्रत्याशी प्रतिभाग करेंगे। प्रधान ग्राम पंचायत के 3393 पदों सापेक्ष 9731 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
इसी क्रम में सदस्य क्षेत्र पंचायत के 1507 पदों सापेक्ष 4980, सदस्य जिला पंचायत के 201 पदों सापेक्ष 871 प्रत्याशी प्रतिभाग करेंगे। प्रथम चरण के होने वाले मतदान में लगभग 26 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। . जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के दौरान 22 जुलाई को पुलिस द्वारा 822.820 ली शराब जब्त की गई जिसकी अनुमानित लागत 701862 रुपए तथा आबकारी विभाग द्वारा 291 ली शराब जब्त की गई जिसकी अनुमानित लागत 118863 रूपये है।
प्रदेश में 22जुलाई तक कुल शराब 28546.905 ली जब्त की गई जिसकी अनुमानित लागत 17719512 तथा 38.4167 किग्रा मादक पदार्थ जिसकी अनुमानित मूल्य 136946209 है।
इस अवधि तक पुलिस द्वारा 0.3915 किग्रा कीमती धातु जब्त की गई, जिसका अनुमानित मूल्य 2510000 रुपए है।
पुलिस विभाग द्वारा 22 जुलाई तक 270000 रुपए नगदी जब्त की गई तथा आज तक पुलिस द्वारा कुल 692100 रूपये नकदी जब्त की गई। आज तक प्रदेश में नकदी, शराब एवं मादक पदार्थों की कुल जब्ती का मूल्य 15,79,46,756.00 ( पन्द्रह करोड़ उन्नासी लाख छियालीस हजार सात सौ छप्पन मात्र) है।
