
मेरठ के वरिष्ठ हिन्दी प्रोफेसर को तीन साल के लिए सौंपी जिम्मेदारी

. निवर्तमान कुलपति के कार्यकाल की जांच की मांग
पहाड़ का सच, हल्द्वानी।
प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी को उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया है। विश्वविद्यालय परिनियमावली-2009 के तहत गठित अन्वेषण समिति द्वारा प्रस्तुत पैनल में से प्रोफेसर लोहनी का चयन किया गया है।
राजभवन से जारी सूचना के अनुसार प्रो. लोहनी इस समय चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ (उत्तर प्रदेश) में हिन्दी विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से आगामी तीन वर्षों के लिए अथवा अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, के लिए उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी का कुलपति नियुक्त किया गया है।
उधर, भाकपा माले जे राज्य सचिव इंद्रेश मैखुरी ने कहा कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के निवर्तमान कुलपति प्रो. ओमप्रकाश सिंह नेगी के कार्यकाल में हुई समस्त नियुक्तियों एवं कार्यों की उच्छ स्तरीय जांच की जानी चाहिए. किस परिस्थिति में रिटायरमेंट की आयु सीमा पार होने के बावजूद, उनके कार्यकाल का विस्तार हुआ, इसकी भी जांच की जानी चाहिए.
यह उम्मीद की जानी चाहिए कि नवनियुक्त कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय अधिनियम और परिनियमावली के अनुसार संचालित करवाएंगे, अपने पूर्ववर्ती की तरह वे विश्वविद्यालय को मनमानी, पक्षपात, भ्रष्टाचार और अराजकता का अड्डा नहीं बनने देंगे।
