
पहाड़ का सच हरिद्वार।
भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ी दीपक हुड्डा मंगलवार को कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार में गंगा के तेज बहाव में बह गए। घटना के समय मौके पर मौजूद 40वीं वाहिनी PAC की आपदा राहत टीम ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन कर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

दीपक हुड्डा एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट और प्रो कबड्डी लीग के प्रमुख खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं। उनकी पत्नी स्वीटी बूरा, स्वयं एक अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर हैं और उन्हें भी अर्जुन पुरस्कार मिल चुका है। घटना के बाद PAC की मुस्तैदी और राहत कार्य की हर ओर सराहना हो रही है।
