
पहाड़ का सच, रुद्रप्रयाग।

जनपद के जखोली से हमे एक वीडियो प्राप्त हुआ है जिसमें एक युवक जल संस्थान के दफ्तर में बैठा है और उसका कहना है कि जल संस्थान के कर्मचारी अपनी ड्यूटी ढंग से नहीं कर रहे हैं, संस्थान द्वारा मनमाने बिल भेजे जा रहे हैं। वो कह रहे हैं कि उनके घर एक महीने से पानी नहीं आ रहा है, पर 2700 का बिल आया हुआ है। जब पानी की शिकायत जेई से की गई तो उन्होंने कहा कि हमारा काम टी प्वाइंट तक पानी पहुंचाना है, उसके आगे उपभोक्ता खुद जिम्मेदार है, अगर उसके घर में पानी नहीं आ रहा है तो हम क्या करें।
वहीं युवक ने कहा कि उसके पड़ोस में एक मकान है, वो काफी सालों से देहरादून बस गए हैं, और उनके घर में न नल है न जल है, फिर भी उनका बिल आ रहा है।
“पहाड़ का सच” न्यूज पोर्टल वीडियो की सच्चाई की पुष्टि नहीं करता है। पर अगर ये सच है तो संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से आग्रह करता है कि जनहित के कार्यों में सहयोग प्रदान करें।
