
पहाड़ का सच रुद्रप्रयाग।

जनपद के जखोली किरोड़ा गांव में वन विभाग द्वारा क्यूआरटी की टीम की तैनाती की गई। यहां स्कूल जा रही एक छात्रा पर गुलदार ने झपट्टा मारा था, जिसके बाद से गांव में भय का माहौल है।
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरोड़ा की छात्रा पर स्कूल जाते समय गुलदार द्वारा झपट्टा मारने के बाद से गांव सहित पूरे क्षेत्र में लोगों में डर बना है। वहीं छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से बच्चों को छुट्टी के बाद समूह में घर भेजा जा रहा है, साथ ही अभिभावकों से भी बच्चों को समूह में स्कूल भेजने के लिए कहा गया है।
घटना के बाद हरकत में आए वन विभाग ने किरोड़ा गांव में क्यूआरटी टीम तैनात कर दी है। जो निरंतर गश्त कर रही है। बीते बृहस्पतिवार सुबह करीब 7 बजे किरोड़ा के जगदीश लाल की पुत्री अंबिका स्कूल जा रही थी। स्कूल से करीब 50 मीटर पहले गुलदार ने उस पर झपट्टा मारा। अंबिका ने बचाव करते हुए छाते से गुलदार पर वार किए तो वह भाग गया और अंबिका भागते हुए स्कूल पहुंची और आपबीती शिक्षकों को बताई। इधर शुक्रवार को विद्यालय प्रबंधन ने सभी छात्र-छात्राओं को सतर्क होकर आवाजाही करने के लिए कहा, साथ ही छुट्टी के बाद उन्हें समूह बनाकर घरों को भेजा।
प्रभारी प्रधानाध्यापक नरेश भट्ट ने बताया कि अभिभावकों को भी अपने बच्चों को समूह में स्कूल भेजने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि स्कूल और गांव के बीच करीब 400 मीटर की दूरी है। उन्होंने बताया कि खंड शिक्षाधिकारी से स्कूल का समय बदलने की मांग की गई है।
बताया कि छात्रा अंबिका ने साहस का परिचय दिया है। वह सुरक्षित है। वह एथलीट भी है। इधर घटना के बाद से किरोड़ा गांव के ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। वहीं उप प्रभागीय वनाधिकारी डाॅ. दिवाकर पंत ने बताया कि किरोड़ा में स्कूल व गांव में क्यूआरटी टीम तैनात कर दी गई है। गुलदार क्षेत्र में अलग-अलग गांवों में धमक रहा है। गुलदार को पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
