
पहाड़ का सच/एजेंसी।

मुरादाबाद। दो मुस्लिम युवतियों द्वारा स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन कर हिंदू युवकोंं स्वालेहीन और नूर फातमा ने हिंदू युवकों, अनुज और गौरव, के साथ 18 जुलाई को हापुड़ स्थित आर्य समाज मंदिर में हिंदू धर्म अपनाया और विधिपूर्वक विवाह किया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद निवासी स्वालेहीन और नूरफातिमा नामक युवतियों ने अपने-अपने प्रेमी से विवाह करने से पहले धर्म परिवर्तन किया। स्वालेहीन ने अपना नाम बदलकर शालिनी रखा और कटघर थाना क्षेत्र के पंडित नगला निवासी अमित कुमार से शादी की। वहीं, नूरफातिमा ने धर्म परिवर्तन के बाद अपना नाम नीलम रखा और भोजपुर थाना क्षेत्र के गौरव कुमार से विवाह किया। 18 जुलाई 2025 को हुई, जिसमें दोनों जोड़ों ने एक साथ सात फेरे लिए और हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की।
शालिनी ने कहा कि वह तुर्क बिरादरी से संबंध रखती हैं और उन्होंने बिना किसी दबाव या जोर-जबरदस्ती के यह फैसला लिया है। हालांकि उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्हें अपने परिवार से जान का खतरा है। शालिनी और नीलम, दोनों ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। नीलम ने भी साफ किया कि उसका धर्म परिवर्तन पूरी तरह स्वेच्छा से हुआ और वह अपने पति गौरव के साथ नई जिंदगी की शुरुआत करना चाहती है। दोनों युवतियों ने अपने बयान में कहा है कि उन्हें जबरन धर्म बदलवाने या शादी करने के लिए मजबूर नहीं किया गया।
