
48 घंटे में मांगी रिपोर्ट, लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई

पहाड़ का सच देहरादून ।
पिथौरागढ़ जनपद के मुनस्यारी क्षेत्र में विषैले जंगली मशरूम खाने से नानी–नातिन की मौत के मामले में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) पिथौरागढ़ ने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेषज्ञ समिति गठित की है। समिति को 48 घंटे में विस्तृत रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।
जांच समिति के सदस्य:
समिति की अध्यक्षता डॉ. प्रशांत कौशिक (अपर CMO) करेंगे। डॉ. एस.सी. रजबार (फिजिशियन) और डॉ. हेमंत शर्मा (निश्चेतक विशेषज्ञ) को सदस्य नामित किया गया है। समिति से अपेक्षा की गई है कि वह उपचार प्रक्रिया, चिकित्सकीय निर्णय, रेफरल की समयबद्धता और प्रोटोकॉल के पालन की निष्पक्ष व साक्ष्य-आधारित जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करे।
डॉ. सुनीता टम्टा ने कहा कि विभाग इस दुःखद घटना पर शोक व्यक्त करता है और अगर किसी स्तर पर लापरवाही या कर्तव्यहीनता पाई जाती है तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य के नागरिकों को समय पर, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई गई है।
गौरतलब है कि बीते सोमवार को लोकगायक गणेश मर्तोलिया की बहन व नानी की जंगली मशरूम खाने से मौत हो गयी थी। दोनों के इलाज में गम्भीर लापरवाही हुई। इलाज के लिए अस्पतालों में भटकाया गया और एयर एम्बुलेन्स भी नहीं मिली।
