
पहाड़ का सच देहरादून।

राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्यसभा डा. नरेश बंसल की माता जी स्व श्रीमती पानो देवी जी का निधन हो गया था। उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड ने फोन कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की व प्रभु से पुण्य श्रीचरणों मे स्थान देने की प्रार्थना की।
सीएम पुष्कर सिंह धामी, डा. नरेश बंसल के देहरादून स्थित आवास पर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने डा. नरेश बंसल की पुज्य माता जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा के राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्य सभा डा. नरेश बंसल के आवास पर पहुंचकर उनकी माता पानो देवी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की व परिजनों से मुलाकात कर उन्होंने ढांढस भी बंधाया और आश्वस्त किया कि वह हमेशा परिवार के साथ खड़े हैं।
