
बुधवार को बनास, दौला व पैठाणी में किया जनसंपर्क, बड़ी तादाद ने महिलाएं जुटीं

टीला जिला पंचायत सीट से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार हैं प्रीति नौडियाल, पूर्व में रह चुकी हैं क्षेत्र पंचायत सदस्य
पहाड़ का सच पैठाणी(पौड़ी गढ़वाल)।
पेशे से शिक्षक व क्षेत्र पंचायत सदस्य के रूप में बेहतर काम के लिए पहचान रखने वाली टीला जिला पंचायत सदस्य की सीट से स्वतंत्र( कांग्रेस समर्थित) उम्मीदवार प्रीति नौडियाल ने बुधवार को अपने चुनाव क्षेत्र बनास, दौला व पैठाणी में सघन जन संपर्क किया जिसमें बड़ी तादाद में महिलाओं ने प्रतिभाग किया।
