
निगम के एमडी पीसी ध्यानी ने सभी कार्मिकों से की पेड़ लगाने की अपील

पहाड़ का सच देहरादून।
हरेला पर्व पर पिटकुल ने एक दिन में 2025 पेड़ लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल पीसी ध्यानी के नेतृत्व में लोकपर्व हरेला पर पिटकुल मुख्यालय, विद्युत भवन, परिसर, देहरादून में तथा क्षेेत्रीय/मण्डल/ खण्ड/उपखण्ड/कार्यालयों में वृहद वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक ध्यानी द्वारा समस्त कार्मिकों को शुभकामनाएं प्रेषित की गयी। एमडी व अन्य उच्चाधिकारियों द्वारा पिटकुल मुख्यालय, विद्युत भवन, परिसर, देहरादून में वृक्षारोपण किया गया। प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी हमेशा पर्यावरण संरक्षण की बात करते हुये अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित करते रहते हैं। इसके अलावा प्रदेश के मुख्य सचिव एवं अध्यक्ष, पिटकुल एवं प्रमुख सचिव (ऊर्जा), उत्तराखण्ड शासन द्वारा भी पर्यावरण को हरा-भरा एवं स्वस्थ रखने हेतु ऊर्जा के तीनों निगमों में अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करने हेतु निर्देशित किया गया।
ध्यानी ने लोक पर्व हरेला का महत्व समझाते कहा कि हरेला का तात्पर्य हरियाली से है तथा पेड़-पौधे लगाने से चारों ओर हरियाली रहेगी, जिससे सभी को स्वास्थ्य पर्यावरण मिलेगा तथा ईद-गिर्द यदि पर्यावरण अच्छा होगा तो अवश्यमेव ही व्यक्ति स्वस्थ रहेगा। इसके साथ ही उनके द्वारा सभी कार्मिकों से अपने घरों पर या आस-पास पेड़ लगाने का अनुरोध किया। इसके साथ ही अवगत कराया कि हरेला पर्व समृध्द्वि, शांति, उत्साह एवं फसल उत्सव का पर्व है जिसेे प्रत्येक नागरिक को अपने घरों के आस-पास तथा कार्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा एवं कार्बन उत्सर्जन के रोकथाम में योगदान दे सकते हैं।
उन्होंने सलाह दी कि अधिक से अधिक पेड़ लगाकर हम वातावरण से कार्बन डाईआक्साइड को अवशोषित कर सकते है। इस वर्ष हरेला के शुभ अवसर पर पिटकुल अधिकारियों एवं द्वारा पिटकुल के विभिन्न कार्यालयों/उपकेन्द्रों/अन्य इकाईयों/परियोजना के कार्यक्षेत्रों में कुल 2025 नग वृक्षारोपण कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है। इसके साथ ही पिटकुल के कार्मिकों द्वारा अपने घरों एवं आस-पास के क्षेत्रों मे भी वृक्षारोपण किये गये।
ध्यानी ने कहा कि हरेला पर्व को हर्षो उल्लास के साथ मनाने हेतु प्रभागीय वन अधिकारी, देहरादून द्वारा पिटकुल को 500 पेड़ तथा ‘‘अन्तर्मन परिवार सोसाइटी’’ द्वारा लगभग 1000 पेड़ पिटकुल को उपलब्ध कराये गये हैं जिन्हें प्रबन्ध निदेशक के निर्देशो के क्रम में कुमायुॅ क्षेत्र एवं गढवाल क्षेत्र के कार्यालयों में उपलबध कराया गया। इस हेतु प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा देहरादून के प्रभागीय वन अधिकारी नीरज कुमार शर्मा एवं ‘‘अन्तर्मन परिवार सोसाइटी’’ की संस्थापक श्रीमती सुषमा बछेती का भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी, मुख्य अभियन्ता, कमलकान्त, ईला चन्द, अनुपम सिंह, महाप्रबन्धक (मासं), अशोक कुमार जुयाल, महाप्रबन्धक (वित्त), मनोज कुमार, उपमहाप्रबन्धक (वित्त) श्रीमती शालू जैन, उपमहाप्रबन्धक (मासं) विवेकानन्द, अधीक्षण अभियन्ता पंकज कुमार, सूर्यप्रकाश आर्य, श्री मन्त राम, नीरज पाठक, श्रीमती शायमा कमाल, अधिशासी अभियन्ता, श्रीमती मीनाक्षी भारती, राजीव सिंह, जगबीर सिंह, बलवन्त सिंह पांगती, रविन्द्र कुमार, दीपक कुमार, दिपेश रोहिला एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे तथा उनके द्वारा कार्यालय परिसर में पेड़ लगाये गये। इसके साथ ही कुमायूॅ एवं गढवाल क्षेत्रों में भी सभी मण्डल, खण्ड एवं उपकेन्द्रों तथा अन्य इकाइयों में भी उत्साह पूर्वक कार्मिकों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।
