
पहाड़ का सच देहरादून।
गर्म पानी से हाथ जलने के बाद इलाज के लिए दर-दर भटकता एक अनाथ और असहाय युवक जब देहरादून के डीएम दफ्तर पहुंचा, तो जिलाधिकारी सविन बंसल ने उसकी पीड़ा समझकर तुरंत मदद की।

चमोली के पांडुकेश्वर निवासी राजू होटल में मजदूरी करता है। कुछ दिन पहले उसके हाथ पर गर्म पानी गिर गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। इलाज के लिए वह कई अस्पतालों में भटका, मगर कहीं मदद नहीं मिली। आखिरकार वह उम्मीद लेकर डीएम कार्यालय पहुंचा और बोला — “साहब, कोई अपना नहीं है। हाथ की सर्जरी होनी है, पैसे नहीं हैं। मदद करिए।” यह सुनकर जिलाधिकारी ने उसे पास बिठाया, उसकी हालत देखी और डॉक्टरों से परामर्श किया।
दून अस्पताल ने मामले की गंभीरता देखते हुए हायर सेंटर भेजने की सलाह दी। इसके बाद डीएम ने निजी अस्पताल के एक विशेषज्ञ डॉक्टर से बात कर राजू को प्रशासन के सारथी वाहन से वहां भिजवाया, जहां उसका मुफ्त इलाज शुरू हुआ। राजू ने भावुक होकर कहा — “डीएम साहब ने मेरी पीड़ा समझी और सहारा दिया। अब बेहतर इलाज हो रहा है।
