
देश में बना चर्चा का विषय, पहले भी धामी सरकार के कई फैसले सराहे गए

प्रदेश में ढोंगी बाबाओं की धरपकड़ जारी
पहाड़ का सच, देहरादून।
उत्तराखंड सरकार का ऑपरेशन कालनेमि अब देशव्यापी चर्चा का विषय बन चुका है। अभियान की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। इससे पहले भी धामी सरकार के कई फैसलों को देश भर में सराहा गया।
धार्मिक चोला पहनकर आम लोगों की आस्था से खिलवाड़ करने वाले ढोंगियों के खिलाफ चलाया जा रहा यह अभियान सोमवार को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। ट्विटर (अब एक्स) पर ऑपरेशन कालनेमि ट्रेंड करता रहा, हजारों लोगों ने इस मुहिम का समर्थन किया। पांच दिन पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस विशेष अभियान की शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य उत्तराखंड में सक्रिय ऐसे लोगों को पकड़ना है जो साधु-संत का वेश में धार्मिक स्थलों पर ठगी या अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त हैं।
इस अभियान के तहत अब तक पूरे राज्य में 200 से अधिक ढोंगियों को जेल भेजा जा चुका है। लोगों ने सोशल मीडिया पर सीएम धामी की त्वरित कार्रवाई की जमकर सराहना की। कई यूजर्स ने उन्हें सनातन धर्म का प्रहरी और धर्म व श्रद्धा का रक्षक तक लिखा। वहीं, कई अन्य राज्यों के लोगों ने भी इस अभियान अपने राज्यों में भी चलाने मांग की है। सोमवार को जैसे ही यह ट्रेंड शुरू हुआ, कई घंटे ऑपरेशन कालनेमि टॉप ट्रेडिंग में बना रहा। इससे पहले भी सीएम धामी धर्म और सनातन की रक्षा के लिए लव, लैंड जिहाद पर कार्रवाई के साथ ही धर्म परिवर्तन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर चुके हैं।
