
शिक्षा मंत्री का एलान : शिक्षा विभाग में दो हजार से अधिक शिक्षकों की होगी भर्ती

पहाड़ का सच, देहरादून।
शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत ने कहा हर ब्लॉक में कुछ अंग्रेजी माध्यम के स्कूल शुरू किए जाएंगे। उन्होंने यह बात एससीईआरटी परिसर में आवासीय भवनों के शिलान्यास कार्यक्रम के बाद कही।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों में घटती छात्र संख्या पर उन्होंने विभाग से रिपोर्ट मांगी थी। इसमें अभिभावकों की ओर से बताया गया कि उनका बच्चा अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में पढ़े। वहीं, कुछ का ये कहना था कि स्कूल में हर विषय के शिक्षक हों। इससे पहले शिक्षा मंत्री ने 486 लाख के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में उन्होंने कहा, विभाग में दो हजार शिक्षकों की भर्ती होगी। शिक्षकों की तरह अधिकारियों की भी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जाएगी।
इस दौरान विधायक उमेश शर्मा काऊ, निदेशक एससीईआरटी बंदना गुंजियाल, निदेशक माध्यमिक शिक्षा डा.मुकुल सती, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा अजय नौडियाल, निदेशक संस्कृत शिक्षा आनंद भारद्वाज व पदमेन्द्र सकलानी आदि मौजूद थे।
.छात्रों को इस महीने तक मिल जाएंगी किताबें
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा, सरकारी और अशासकीय स्कूल के हर छात्र-छात्रा को इस महीने तक मुफ्त किताबें मिल जाएंगी। अगले साल की किताबों के लिए अभी से टेंडर निकालने के निर्देश दिए हैं। यह भी निर्देश दिए हैं अगले साल जून से पहले बच्चों तक किताबें पहुंच जाए। यदि बच्चे चाहते हैं कि किताबों की जगह विभाग इसका पैसा दे तो सरकार डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खातों में किताबों के लिए पैसा दे सकती है।
मंत्री ने की स्कूलों में पौधारोपण की शुरूआत
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने एससीईआरटी परिसर में रुद्राक्ष का पौधा लगाकर प्रदेश के स्कूलों में पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने कहा, हर स्कूल में पांच से 10 फलदार पौधे लगाए जाएंगे। जगह अधिक है तो इससे अधिक पौधे भी लगाए जा सकते हैं। लगाए गए पौधों की एक साल तक देखभाल भी करनी है।
किताब के बारे में कमेटी तय करेगी
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा, स्कूलों में पुस्तकालयों के लिए सरकार पैसा देती है। इनमें कौन सी किताब आएगी इसके लिए कमेटी गठित की जाएगी। इसी कमेटी के स्कूल के प्रधानाध्यापक, अभिभावक संघ के अध्यक्ष, सेवानिवृत्त शिक्षक व दो मेधावी छात्र शामिल होंगे। शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर समग्र शिक्षा के काम होंगे। वहीं, घटती छात्र संख्या को बढ़ाने के लिए पांच साल की कार्ययोजना होगी तय।
हर जिले में बनेंगे मॉडल डायट
शिक्षा मंत्री के मुताबिक हर जिले में मॉडल डायट बनेंगे। अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और चमोली के लिए 31 करोड़ स्वीकृत हुए हैं।
गैरसैंण में शिक्षा पर होगा दो दिवसीय मंथन
शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षा पर गैरसैंण में दो दिवसीय मंथन होगा इसमें विभिन्न आठ सत्र चलेंगे।
