
– सदस्य पदों के लिए नहीं दिखी कोई खास रुचि

– सात से नौ जुलाई के बीच होगी नामांकन पत्रों की जांच
पहाड़ का सच देहरादून।
उत्तराखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन खत्म हो गए। खास बात देखने को मिली कि प्रधान पद के लिए मारामारी है जबकि आखिरी दिन भी सदस्य पदों पर कोई उत्साह नहीं दिखा। इससे बड़ी संख्या में पद रिक्त रहने की आशंका है।
राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों मुताबिक, शुरुआती तीन दिन में कल 66,418 पदों के लिए 32,239 नामांकन दर्ज हुए थे। अभी अंतिम दिन के आंकड़े आने शेष हैं। आयोग से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान के 7499 पदों के लिए सर्वाधिक 15,917 नामांकन तीन दिन में आए। ग्राम पंचायत सदस्य पद के 55,587 पदों के सापेक्ष तीन दिनों में केवल 7235 नामांकन जमा हुए थे।नामांकन के अंतिम दिन भी इस आंकड़े में कोई उत्साह नजर नहीं आया।
राज्य निर्वाचन आयोग अब सात से नौ जुलाई के बीच इन नामांकन पत्रों की जांच करेगा। यह दोनों चरणों के चुनाव के लिए नामांकन
हुए हैं। इसके बाद पहले व दूसरे चरण के लिए नाम वापसी का मौका 10 व 11 जुलाई को मिलेगा। पहले चरण का चुनाव चिह्न का आवंटन 14 जुलाई को किया जाएगा। अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। 24 जुलाई को पहले चरण का मतदान होगा।
दूसरे चरण के लिए चुनाव चिह्न आवंटन 18 जुलाई को किया जाएगा। 28 जुलाई को दूसरे चरण का मतदान होगा। दोनों चरणों का परिणाम 31 जुलाई को आएगा।
