
पहाड़ का सच देहरादून।
आज उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय ने कहा कि पंचायत चुनाव में उक्रांद अच्छा प्रदर्शन करने जा रहा है। उक्रांद ने अपने समर्थित कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव में उतारा है साथ ही उक्रांद के पास निर्दलीय प्रत्याशीयो के समर्थन के लिए आवेदन आ रहे हैं ।

निश्चित तौर पर इस बार पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के अंदर क्षेत्रीय भावना जागी है यह एक उत्साह वर्धन संकेत है। हमारे प्रत्याशी जल, जंगल, जमीन को बचाने के लिए लामबंद हो गए हैं। उक्रांद का संकल्प है कि हम प्रत्येक गांव के जल ,जंगल ,जमीन और बाहरी माफियाओं से गांव को बचाना प्राथमिकता है ।
जयप्रकाश उपाध्याय ने कहा कि पंचायत चुनाव बरसात में हो रहे हैं और दुर्घटना की भी प्रबल संभावनाओं को देखते हुए हम प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि वह पंचायत में मतदान ड्यूटी कर रहे प्रत्येक कर्मियों का 5 करोड रुपए का बीमा कराया जाए। उनको आवागमन के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाए। हम किसी भी कर्मचारी को बिना सुविधा के मतदान केंद्र पर नहीं भेज सकते। प्रत्याशियों और उनके समर्थकों का भी 50 50 लाख का बीमा कराया जाए।
