
पहाड़ का सच, देहरादून।
ऑल इन्डिया इलेक्ट्रिसिटी स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड द्वारा हैदराबाद, तेलंगाना में आयोजित टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में कांस्य पदक श्रीमती सुनीता बिष्ट, सहायक अभियन्ता (जानपद) को पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी ने शुभकामनायें दीं।

हैदराबाद, तेलंगाना में आयोजित 47वीं ऑल इन्डिया इलैक्ट्रिसिटी स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में पिटकुल की सहायक अभियन्ता (जानपद) श्रीमती सुनीता बिष्ट तृतीय स्थान पर रही एवं उन्हें कांस्य पदक तथा ट्राॅफी प्राप्त हुयी।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक ने श्रीमती सुनीता बिष्ट, सहायक अभियन्ता को 47वीं ऑल इन्डिया इलैक्ट्रिसिटी स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने एवं ऑल इन्डिया स्तर पर पिटकुल का नाम रोशन करने पर बधाई दी गयी एवं भविष्य में प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीतने के लिए अपनी शुभकामनायें दीं।
श्रीमती सुनीता बिष्ट द्वारा उक्त ट्राॅफी पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक को समर्पित करते हुये भेंट की गयी एवं अवगत कराया कि प्रबन्ध निदेशक द्वारा पिटकुल में कार्यों के साथ-साथ खेल-कूद को भी बढावा दिया गया है, जिस कारण एक ओर पिटकुल पारेषण क्षेत्र में नई ऊँचाईयों को छू रहा है वहीं खेल-कूद प्रतियोगिताओं में भी निरन्तर आगे बढ रहा है।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा पिटकुल की महिला क्रिकेट टीम एवं उनके कोच आशीष रावत को भी शुभकामनायें प्रेषित की गयी, जिन्होंने क्रिकेट की राज्य स्तर पर आयोजित विभिन्न क्रिकेट प्रतियोगिताओं यथा सचिवालय क्रिकेट कप, ऊर्जा कप एवं आयकर कप में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुये द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं खेल-कूद प्रतियोगितओं में पिटकुल का नाम रोशन किया गया साथ ही भविष्य में विजेता की ट्राॅफी जीतने हेतु शुभकामनाऐं भी प्रेषित की गयी।
प्रबन्ध निदेशक ने पिटकुल के सहायक अभियन्ता सुमित राणा सहित उत्तराखण्ड पाॅवर स्पोर्टस ग्रुप की बैडमिन्टन टीम के सभी खिलड़ियों, जिनके द्वारा 46वें ऑल इन्डिया इलैक्ट्रिसिटी स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड बैडमिन्ट प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा 46वें ऑल इन्डिया इलैक्ट्रिसिटी स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड शतरंज प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर बोर्ड प्राईज प्राप्त करने वाले सचिन मेवाड़ राजगुरू एवं उत्तराखण्ड पाॅवर स्पोर्टस ग्रुप की शतरंज की पूरी टीम को भी बधाईयां प्रेषित की गयी।
प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा अवगत कराया गया गया कि पिटकुल की महिलाएं अपने विभागीय कार्यदायित्वों एवं अपने घरेलू कार्यदायित्वों को दक्षतापूर्ण निर्वहन करते हुये खेल-कूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हुये निरन्तर अच्छा प्रदर्शन कर रहीं हैं, जिसके लिये वह बधाई की पात्र हैं। इसके साथ ही उनके द्वारा सभी कार्मिकों से भी आवाहन किया गया कि वह भी उक्त महिला खिलाड़ी कार्मिकों से प्रेरणा लेते हुये विभाग, परिवार एवं समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें तथा अपने विभागीय कार्यों को पूर्ण करते हुये खेल-कूद में भी प्रतिभाग करें ।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक, पीसी ध्यानी, कम्पनी सचिव, अरूण सभरवाल, उपमहाप्रबन्धक (मासं) एवं संयोजक कारपोरेट स्पोर्टस एण्ड कमेटी, विवेकानन्द इत्यादि कार्मिक एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।
