
– वीडियो वायरल होने पर सांसद बलूनी ने पंजाब के राज्यपाल से की थी गुजारिश

पहाड़ का सच नारायणबगड़/चंडीगढ़।
पंजाब की एक गोशाला में पिछले 15 वर्षों से बंधक बनाए गए नारायणबगड़ के राजेश लाल जल्द अपने गांव आ सकेंगे।
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने पंजाब के राज्यपाल गुलाब सिंह कटारिया से गुजारिश की।
राज्यपाल के निर्देश पर पंजाब पुलिस सक्रिय हुई और राजेश को छुड़ा लिया है। वहीं राजेश की मां, बहन समेत अन्य परिजनों ने पंजाब पहुंचकर उनसे मुलाकात की और अब उन्हें लेकर घर लौट रहे हैं।एक एनजीओ ने बुधवार को सोशल मीडिया में चमोली जनपद के एक युवक का वीडियो प्रसारित किया। जिसमें उसे भैंसों के तबेले में राजेश की मां ने पंजाब जाकर उनसे मुलाकात की तो भावुक हो गई।
मानसिक रूप से परेशान राजेश लाल वीडियो में खुद को नारायणबगड़ के कौब (भुलियाड़ा) गांव का निवासी बताकर मालिकों द्वारा अभद्र व्यवहार, मारपीट एवं गाली गलौज किए जाने की बात कह रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सांसद अनिल बलूनी ने इस संबंध में फेसबुक पर पोस्ट डाली। पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से बात की। उनके निर्देश पर पुलिस ने लंबे समय से बंधक राजेश लाल को छुड़ा लिया गया है।
वहीं गोशाला मालिक पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इससे पूर्व डीएम चमोली संदीप तिवारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी पंकज भटट राजेश लाल के घर पहुंचे। जहां उनकी भाभी और बहन ने बताया कि राजेश वर्ष 2008 में नौकरी की तलाश में पंजाब गए थे। कुछ समय तक उनकी बात हई, फिर वर्ष 2010 से बात होना बंद हो गई। प्रशासन ने परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।
प्रशासन ने धामी के निर्देश पर तरनतारन के डीएम से की बात
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी चमोली जिले के नारायणबगड़ स्थित कौब गांव निवासी राजेश को कई वर्षों तक पंजाब में एक गौशाला में बंधक बनाए जाने के मामले का संज्ञान लिया है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने तरनतारन के जिलाधिकारी से इस संबंध में बात की। डीएम ने चमोली के जिलाधिकारी को युवक के परिजनों से संपर्क कर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी चमोली ने पंजाब के नवा शहर में निवास कर रही राजेश की बहन से भी संपर्क कर हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया है।
