

पहाड़ का सच रुद्रप्रयाग।

बद्रीनाथ हाइवे पर घोलतिर में एक टेम्पो ट्रैवलर गुरुवार सुबह अलकनंदा नदी में समा गया। दुर्घटना में बड़ी संख्या में यात्रियों के मारे जाने की संभावना है।
मिली जानकारी अनुसार टेम्पो ट्रैवलर रुद्रप्रयाग से ऊपर की तरफ जा रहा था, जिसमें 18 यात्री सवार थे। उनमें से 2 बच्चे,2 महिलाएं और 3 पुरुषों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया है।
अभी तक की जानकारी अनुसार एक यात्री की मौत हो गई है और अन्य 10 लोगों की तलाश के लिए रेस्कयू सर्चिंग की जा रही है।।