
शस्त्र लाइसेंस लग्जरी ट्रांजेक्शन, रायफल क्लब अनुदान शुल्क में बढ़ोतरी पर बनी सहमति

पहाड़ का सच,देहरादून।
जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में मंगलवार को ऋषिपर्णा सभागार में 10 वर्षों बाद रायफल क्लब समिति की बैठक आयोजित की गई। वर्ष 2015 के बाद यह पहली बैठक थी जिसमें क्लब के अनुदान शुल्क में वृद्धि, फंड के सामाजिक उपयोग और क्लब को वित्तीय रूप से सशक्त बनाने पर व्यापक चर्चा हुई।
बैठक में समिति ने नए शस्त्र लाइसेंस, नवीनीकरण, श्रेणी परिवर्तन, समयावधि विस्तार, शस्त्र विक्रय अनुमति और अन्य सेवाओं के लिए अनुदान शुल्क में बढ़ोतरी पर सहमति जताई। यह शुल्क अब 2500 से 25000 तक किया है। जिलाधिकारी ने इसे जनहित में आवश्यक बताते हुए कहा कि मूलभूत आवश्यकताओं से परे शस्त्र लाइसेंस अब एक ‘लग्जरी ट्रांजेक्शन की श्रेणी में आता है, इसलिए रायफल क्लब में अनिवार्य योगदान तय करना उचित है।
डीएम सविन बंसल की पहल पर लगभग 20 वर्षों के अंतराल के बाद रायफल फंड का सामाजिक कल्याण के लिए उपयोग किया है। अब तक इस फंड से 8,01,950 की आर्थिक सहायता वितरित की जा चुकी है। .सहायता पाने वालों में दिव्यांग, विधवा, अनाथ और निर्धन बच्चे शामिल हैं। झुग्गी बस्ती प्रेमनगर की दिव्यांग महिला को बालवाड़ी की मरम्मत के लिए 1,30,000, ग्राम फनार, तहसील त्यूनी की विधवा नीतू दुर्गादेवी को विद्युत बिल के लिए 18,000, अनाथ अदिति के बैंक ऋण निपटारे के लिए 50,000, स्वरोजगार के लिए भगत सिंह कॉलोनी की शमीमा को 30,000 और सरस्वती शिशु मंदिर भोगपुर को विद्यार्थियों के वाहन के लिए 5,73,950 की सहायता प्रदान की गई।
जिलाधिकारी ने समिति को सोसायटी एक्ट के तहत रायफल क्लब का पंजीकरण कराने के निर्देश भी दिए। .उन्होंने कहा कि भविष्य में रायफल क्लब के फंड से जनकल्याणकारी कार्यों में और अधिक पारदर्शिता व प्रभावशीलता लाई जाएगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केके मिश्रा, पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी और मुख्य कोषाधिकारी नीतू भण्डारी मौजूद रहे।
