
नाबालिग अपहृता सकुशल बरामद,अभियुक्त दानिश गिरफ्तार
ऊधमसिंहनगर पुलिस ने कई राज्यों में दबिश के बाद अभियुक्त को दबोचा
एक महीने पहले नाबालिग का किया गया था अपहरण
पहाड़ का सच ऊधमसिंहनगर।
ऊधमसिंहनगर पुलिस ने एक महीने पहले अपहृत 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया है। मुख्य अभियुक्त दानिश अली को गिरफ्तार कर लिया गया है।
. मामले की शुरुआत और एफआईआर
28 अप्रैल 2025 को कृपाल सिंह निवासी बरवाला, थाना केलाखेड़ा ने अपनी नाबालिग पुत्री के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। इस आधार पर थाना केलाखेड़ा में एफआईआर संख्या 57/2025, धारा 140(3) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज कर
टीमों का गठन और तकनीकी जांच की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ने चार विशेष टीमों का गठन किया। जिसमें सर्विलांस, एसओजी और साइबर सेल को शामिल किया गया।
जानकारी के अनुसार टीमों ने लगभग 80 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और 75 मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) का विश्लेषण किया तो तकनीकी जांच से अहम सुराग मिले।पुलिस ने अभियुक्त और अपहृता के सोशल मीडिया अकाउंट्स (स्नैपचैट, फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप), ईमेल और आधार डाटा की गहन जांच की। इन सुरागों के आधार पर उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु और मध्य प्रदेश में दबिश दी गई।
. बरामदगी और गिरफ्तारी
26 मई 2025 को पुलिस टीम ने अभियुक्त दानिश अली पुत्र शफीक, निवासी रामनगर, थाना केलाखेड़ा को नाबालिग लड़की के साथ बरामद कर लिया। अभियुक्त पर धारा 137(2), 84, 64(2) बीएनएस और 5/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।
.इनाम की घोषणा
थाना केलाखेड़ा की टीम को 10,000 रुपये और साइबर टीम को 5,000 रुपये का नगद इनाम दिया गया।
।
