
स्वस्थ जीवन के लिए योगा व प्राणायाम जरूरी: एमडी ध्यानी .
पहाड़ का सच देहरादून।
पिटकुल के प्रबन्ध विदेशक पीसी ध्यानी के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में निगम के कार्मिकों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए पिटकुल मुख्यालय में योगा एवं प्राणायाम कार्यक्रम आयोजित। किया गया। जिसमें निगम के कार्मिक ऑनलाइन /ऑफ लाइन शामिल हुए। इस अवसर पर एमडी पीसी ध्यानी के कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए योगा और प्राणायाम बहुत जरूरी है।
प्रबन्ध निदेशक पिटकुल पीसी ध्यानी के दिशा-निर्देशों एवं मार्गदर्शन में कार्मिकों के उत्तम स्वास्थ्य के दृष्टिगत येाग गुरू श्री अजीत सिंह, हरिद्वार योग केन्द्र के माध्यम से पिटकुल मुख्यालय ‘‘विद्युत भवन’’ के परिसर में रविवार को प्रातः 6 बजे से पिटकुल के कार्मिकों हेतु ऑफ -लाईन एवं ऑन लाईन श्री बीकेएस आयंगर एवं डाॅ गीता आयंगर के सिद्धान्तों पर आधारित योगा एवं प्राणायाम कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पिटकुल मुख्यालय के प्रांगण में लगभग 70 कार्मिकों द्वारा ऑफ लाईन तथा पिटकुल के देहरादून, गढवाल तथा कुमायूँ क्षेत्र एवं उनके अन्तर्गत मण्डल/खण्ड कार्यालयों/उपकेन्द्रों में कार्यरत कार्मिकों द्वारा ऑन लाइन जुड़कर योगा एवं प्राणायाम कार्यक्रम में प्रतिभाग कर योगाभ्यास किया गया।
इस अवसर पर पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अथक प्रयासों से योग को देश ही नही अपितु सम्पूर्ण विश्व में नयी पहचान मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धाम भी स्वस्थ जीवन के लिये योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने एवं दूसरों को योग करने के लिये प्रेरित करते हैं।
प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी ने कहा कि योग केवल शरीर को ही रोगमुक्त नहीं करता अपितु मानसिक एवं बौद्धिक स्तर पर भी मनुष्य को सशक्त, शान्त एवं ओजस्वी बनाता है तथा प्रसन्न चित्त रखता है। इसके साथ ही उनके द्वारा सभी कार्मिकों को रोगमुक्त एवं स्वस्थ जीवन जीने हेतु नित्य जीवनचर्या में योग को अपने एवं अपने पारिवारिक सदस्यों के जीवन में सम्मिलित करने का आह्वाहन किया गया।
इस अवसर पर योग गुरू एवं प्रबन्ध निदेशक हरिद्वार योग केन्द्र, हरिद्वार, अजीत सिंह, योगाचार्य श्रीमती हीना, श्रीमती दीपा, श्रीमती आकृति चैहान, योग प्रशिक्षक श्रीमती प्रिया राघव, श्रीमती गीता, विनय, सागर एवं प्रताप के सानिध्य में पिटकुल मुख्यालय ‘‘विद्युत भवन’’ के परिसर में एकत्रित कार्मिकों तथा देहरादून मुख्यालय से बाहर ऑन लाइन जुड़े कार्मिकों को प्रातः 6 बजे से योगाभ्यास एवं प्राणायाम करवाया गया।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी, महाप्रबन्धक (मासं) अशोक कुमार जुयाल, मुख्य अभियन्ता, ईला चन्द्र, जितेन्द्र चतुर्वेदी, महाप्रबन्धक (वित्त) मनोज कुमार, अधीक्षण अभियन्ता पंकज कुमार, सूर्य प्रकाश आर्य, राजकुमार, अविनाश अवस्थी, ललित कुमार, मन्त राम, सन्तोष कुमार, नीरज पाठक, उपमाहप्रबन्धक (मासं) (प्र) विवेकानन्द, अधिशासी अभियन्ता, बलवन्त पांगती, सतेन्द्र सिंह रावत, प्रमोद ध्यानी, श्री हिमांशु बालियान, शीशपाल सिंह, दीपेश कुमार रोहिला, श्री आशुतोष सिंह, संजीव घन्साला, राजीव सिंह, वरिष्ठ लेखाधिकारी, तरूण सिंघल, लेखाधिकारी, दीपक पाण्डे, सहायक अभियन्ता, श्रीमती प्रेरणा शर्मा, श्रीमती रीनू जोशी भारद्वाज, दिनेशपाल, श्रीमती सुनिता, हिमांशु डोभाल, निजी सचिव, सोहन ध्यानी, सहायक लेखाधिकारी, नवीन कैलखुरी, कार्यालय अधीक्षक सीडीएस बिष्ट, सुश्री गीता भट्ट, लेखाकार, भारत सिंह, अर्पण जैन, अवर अभियन्ता, अजय रावत, श्रीमती कंचन, श्रीमती शीतल, श्रीमती नीमा, सहायक लेखाकार श्रीमती अनीता नेगी, श्रीमती रश्मि धस्माना, कार्यालय सहायक प्रथम- विक्की खड़का, प्रारूपकार, संजय गर्ग, आशुलिपिक हरमेन्द्र सिंह, कार्यालय सहायक-तृतीय रोहन कुमार एवं संविदाकर्मी अनिल नेगी, विनोद ध्यानी, नवीन शर्मा, प्रभात जखमोला, विजेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त प्रदेश में पिटकुल के अन्य कार्यालयों/उपसंस्थानों में कार्यरत कार्मिक भी ऑन लाइन उपस्थित रहे।
