
वेलर्विइंग एण्ड हैप्पीनैस एट वर्क प्लैस विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
पिटकुल मुख्यालय में योगा एवं प्राणयाम कार्यक्रम का आयोजन
पहाड़ का सच देहरादून।
पिटकुल में कार्यरत कार्मिकों एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुये पिटकुल के मुख्यालय विद्युत भवन में शनिवार
को ग्राफिक एरा हाॅस्पिटल, देहरादून के सहयोग से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये चिकित्सालय के डाॅक्टर एवं सहयोगी स्टाॅफ का स्वागत किया गया तथा अवगत कराया गया कि प्रधान मंत्री द्वारा देशवासियों को स्वस्थ एवं निरोग रहने हेतु ‘‘फिट इण्डिया मूवमेंट’’ चलाया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश के नागरिकों को स्वस्थ् रहने हेतु बारम्बार प्रेरित किया जाता है। इसी क्रम में कार्मिकों एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुये पिटकुल में समय-समय पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता रहता है।
प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि स्वस्थ शरीर से व्यक्ति हमेशा प्रसन्न चित्त होता है तथा स्वस्थ शरीर एवं प्रसन्न चित्त होने से कोई भी व्यक्ति अपने कार्य को पूरे मनोयोग से पूर्ण करता है। शरीर को स्वस्थ रखने हेतु व्यक्ति को समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच/परीक्षण अवश्य कराने चाहिये, जिससे यदि शरीर में कोई विकार हो तो उसका पता चल सके एवं उसका समय से आवश्यक उपचार एवं निदान सम्भव हो सके।चिकित्सा शिविर में चिकित्सालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ सुचित्रा द्वारा कार्मिकों के नेत्रों एवं दन्त रोग विशेषज्ञ डाॅ मोहित द्वारा कार्मिकों के दांतों की निःशुल्क जांच की गयी एवं परामर्श दिया गया। उक्त शिविर में पिटकुल के 135 कार्मिकों द्वारा जांच कराई गई।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी, निदेशक परिचालन जीएस बुदियाल, महाप्रबन्धक (मासं) अशोक कुमार जुयाल, उपमहाप्रबन्धक (मासं) (प्र) विवेकानन्द, अधीक्षण अभियंता पंकज चैहान, कार्तिकेय दुबे, मन्तराम अधिशासी अभियन्ता सतेन्द्र सिंह रावत, प्रमोद ध्यानी इत्यादि कार्मिकों द्वारा अपने नेत्रों एवं दन्त रोगों का परीक्षण करवाया गया।
इस अवसर पर चिकित्सालय की ओर से नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ सुचित्रा, दन्त रोग विशेषज्ञ डाॅ मोहित, बिजनेस डेवलेपमेन्ट मैनेजर श्रीमती अलका कुमारी, एवं सहयोगी/नर्सिंग स्टाॅफ सुश्री शिवि, सुश्री साक्षी, सुश्री प्रीति एवं श्री अंश उपस्थित रहे।
इसके साथ ही प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल द्वारा डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी, देहरादून के माध्यम से पिटकुल मुख्यालय में वेलर्विइंग एण्ड हैप्पीनैस एट वर्क प्लैस विषय पर 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में डाॅ अनीता कौल गुप्ता एवं डाॅ पुष्पा कटारिया द्वारा कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रबन्ध निदेशक द्वारा दोनो प्रशिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हयु अपने सम्बोधन में कहा गया कि वर्तमान में समाजिक एवं तकनीकी क्षेत्रों में तीव्र गति से परिवर्तन हो रहा है, जिसके लिये प्रत्येक कार्मिक को हमेशा समय के साथ कदम मिलाते हुये आगे बढना होगा, जिसके लिये नयी-नयी तकनीकों को सीखने एवं समय के साथ चलने एवं अद्यतन रहने के प्रशिक्षण अति आवश्यक है। प्रशिक्षण से कार्मिकों का कौशल विकास एवं ज्ञानवर्द्धन होता है, जिस कारण पिटकुल में समय-समय पर कार्मिकों को विभिन्न विषयों यथा तकनीकी, प्रबन्धन इत्यादि विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
योगा एवं प्राणयाम
प्रबन्ध निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि कार्मिकों के उत्तम स्वास्थ्य के दृष्टिगत पिटकुल में रविवार को सुबह 6 बजे से कारपोरेशन के मुख्यालय में योगा एवं प्राणयाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें कार्मिक ऑफ -लाईन उपस्थित होकर एवं ऑन -लाईन जुड़कर योगाभ्यास करेंगे।
