
ज्योतिष इंद्रमोहन डंडरियाल

*?~ वैदिक पंचांग ~?*
*⛅दिनांक -25 मई 2025*
*⛅दिन – रविवार*
*⛅विक्रम संवत् – 2082*
*⛅अयन – उत्तरायण*
*⛅ऋतु – ग्रीष्म*
*?️ अमांत – १२ गते ज्येष्ठ मास प्रविष्टि*
*?️ राष्ट्रीय तिथि – ४ ज्येष्ठ मास*
*⛅मास – ज्येष्ठ*
*⛅पक्ष – कृष्ण*
*⛅तिथि – त्रयोदशी दोपहर 03:51 तक तत्पश्चात् चतुर्दशी*
*⛅नक्षत्र – अश्विनी सुबह 11:12 तक तत्पश्चात् भरणी*
*⛅योग – सौभाग्य सुबह 11:07 तक तत्पश्चात् शोभन*
*⛅राहुकाल – शाम 0५:२२ से शाम 0७:०५ तक*
*⛅सूर्योदय – 0५:१९*
*⛅सूर्यास्त – 0७:०९*
*⛅दिशा शूल – पश्चिम दिशा में*
*⛅ब्रह्ममुहूर्त – प्रातः 04:30 से प्रातः 05:13 तक*
*⛅अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:10 से दोपहर 01:04*
*⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:15 मई 26 से रात्रि 12:58 मई 26 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण – मासिक शिवरात्रि , सर्वार्थसिद्धि योग (प्रातः 05:55 से प्रातः 11:12 तक)*
*⛅विशेष – त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)*
*?मासिक शिवरात्रि : 25 मई 2025*?
*?जिस तिथि का जो स्वामी हो उस तिथि में उसकी आराधना-उपासना करना अतिशय उत्तम होता है । चतुर्दशी के स्वामी भगवान शिव है । अतः उनकी रात्रि में किया जानेवाला यह व्रत ‘शिवरात्रि’ कहलाता है । प्रत्येक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को रात्रि में गुरु से प्राप्त हुए मंत्र का जप करें । गुरुप्रदत्त मंत्र न हो तो पंचाक्षर (नमः शिवाय) मंत्र के जप से भगवान शिव को संतुष्ट करें ।*
*?कर्ज मुक्ति हेतु -*
*?हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते-करते ये 17 मंत्र बोलें ! जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोलें ! इससे कर्जे से मुक्ति मिलेगी…*
?1) *ॐ शिवाय नमः*
?2) *ॐ सर्वात्मने नमः*
?3) *ॐ त्रिनेत्राय नमः*
?4) *ॐ हराय नमः*
?5) *ॐ इन्द्रमुखाय नमः*
?6) *ॐ श्रीकंठाय नमः*
?7) *ॐ सद्योजाताय नमः*
?8) *ॐ वामदेवाय नमः*
?9) *ॐ अघोरहृदयाय नम:*
?10) *ॐ तत्पुरुषाय नमः*
?11) *ॐ ईशानाय नमः*
?12) *ॐ अनंतधर्माय नमः*
?13) *ॐ ज्ञानभूताय नमः*
?14) *ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नमः*
?15) *ॐ प्रधानाय नमः*
?16) *ॐ व्योमात्मने नमः*
?17) *ॐ व्यूक्तकेशात्मरूपाय नम:*
*??पेड़ लगाए अपना कर्तव्य निभाए??*
अपने लिए अपने भविष्य के लिए अपने मा बाप देव ऋण मिटाने के लिए एक व्यक्ति दस पेड़ सभी पेड़ अपने आने वाले कल के नाम पर जरूर लगाए
????️???????
