
– ग्रामवासियों की समस्याएं सुनीं, विभिन्न योजनाओं की दी गयी जानकारी
पहाड़ का सच, पाबों/पौड़ी।
विकासखंड पाबौ के मरोड़ा गांव में बुधवार को आयोजित क्लस्टर डेवलपमेंट प्लान कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने गांव को क्लस्टर के रूप में विकसित करने को कहा। उन्होंने कहा कि मरोड़ा गांव में कृषि सहित स्वरोजगार की अपार संभावनाएं हैं, जिन्हें योजनाबद्ध तरीके से साकार किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को कहा कि वे गांव की आवश्यकताओं और संभावनाओं की सूची तैयार कर संबंधित विभागों को उपलब्ध कराएं, ताकि योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि गांव में स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा दिया जाएगा और फलों के जूस निकालने की मशीन भी उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने से पूर्व आवश्यक प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें, जिससे वे स्वरोजगार के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर सकें। कार्यक्रम में उपस्थित विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को मत्स्य, उद्यान, कृषि, पशुपालन, डेयरी, उरेडा समेत विभिन्न विभागों की सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें स्वरोजगार से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। सीडीओ ने मौके पर ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं।
ग्रामीणों ने पेयजल संकट, विद्युत आपूर्ति, विद्यालयों में शिक्षकों की कमी तथा स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित समस्याएं उठायीं। इस पर सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने सिंचाई विभाग को ग्रामीणों को सिंचाई हेतु नगर के लिए प्रपोजल तैयार करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने गांव में पॉलीहाउस में तैयार रोजमेरी, थाइम, मिंट तुलसी पौध का निरीक्षण भी किया।
इस अवसर पर पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, जिला उद्यान अधिकारी राजेश तिवारी, खंड विकास अधिकारी धूम सिंह, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी राम नरेश गुलेरिया, मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा, रीप परियोजना अधिकारी कुलदीप बिष्ट, डीपीओ संजीव काला, ग्राम प्रशासक मनोज कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।
