
– जेल जाने से बचने के लिए घर से अन्यत्र रह रहा था
पहाड़ का सच, काशीपुर।
पुलिस तीन सिद्धदोष बंदियों को पूर्व में गिरफ्तार कर उपकारगार हल्द्वानी में दाखिल कर चुकी है।
पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा कोविड काल में कारगारो से रिहा सिद्धदोष बंदियों के सत्यापन के लिए चलाये गए अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक काशीपुर, क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक काशीपुर द्वारा टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने पाया कि अनाधिकृत रूप से कारगार से बाहर रह रहे सिद्धदोष बंदी सुखविंदर सिंह पुत्र वरियम सिंह निवासी ब्लॉक no 5 इंद्र कॉलोनी प्रेम दीप होटल रामनगर रोड थाना काशीपुर को कचनालगाजी से गिरफ्तार किया गया है जिसे उपकारगार हल्द्वानी में दाखिल किया जा रहा है ।
गिरफ्तार सिद्धदोष बंदी
– सुखविंदर पुत्र वरियाम निवासी ब्लाक न 5 इंद्र कॉलोनी नियर प्रेम दीप होटल काशीपुर, हाल निवासी धनौरी काशीपुर ।
पूर्व में गिरफ्तार सिद्ध दोष बंदी – आलोक कश्यप पुत्र भगवानदाश निवासी कृष्णा कॉलोनी काशीपुर । गिरफ्तारी 6 मई 2025
– सूरज पुत्र सोमपाल निवासी गड्ढा कॉलोनी काशीपुर , गिरफ्तारी 2 मई 2025
. सावेज पुत्र अरशद निवासी बाँसफोड़न काशीपुर
पुलिस टीम
. sho अमर चंद शर्मा
– si गिरीश चन्द्र
– आरक्षी गिरीश मठपाल
– एचसी संजय कुमार
