
ब्ल्यू टूथ से नकल कर रहे थे, 17 धर लिए गए
हरियाणा-UP-AP से आई नकल माफिया की खेप
पहाड़ का सच देहरादून।
सीबीएसई की NVS-JSA-Lab Assistant Post के लिए आयोजित Exams में नकल के नटवरलाल पकड़े गए। FRI KV Centre में किसी और के नाम पर बैठ के Paper Solve करते फीरोजाबाद का युवक रंगे हाथों पकड़ लिया गया। पटेलनगर में इसी Post के Exams में 17 अभ्यर्थियों को पुलिस ने Blue Tooth का चोरी-छिपे इस्तेमाल करते धर-दबोच लिया। खास बात ये है कि नकल माफिया की खेप UP और हरियाणा के साथ ही आंध्र प्रदेश से आई है।
थाना गढ़ी कैंट क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय (FRI) में आयोजित की जा रही परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी सौरभ सिंह (पुत्र पप्पू सिंह) के स्थान पर श्रीचन्द (पुत्र सेधी लाल निवासी नगला गोकुल पोस्ट चंद्रावर फिरोजाबाद) परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। वह BIOMETRIC उपस्थित से मिलान न होने पर गिरफ्त में आया। KV-FRIके केंद्राध्यक्ष की तहरीर पर उत्तराखंड राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून की तर्ज पर केंद्र सरकार से भी लागू किए गए नए सख्त कानून के अंतर्गत The public examinations (prevention of unfair mean act 2024 की धारा 3/4/10/11 व BNS की धारा 318(4)/61(2) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
SSP अजय सिंह ने कहा कि उससे पूछताछ की जा रही है कि कहीं वह किसी नकल माफिया गिरोह का Member तो नहीं है। इसी प्रतियोगी परीक्षा के दौरान दो अलग-अलग केंद्रों में जूतों और अन्य जगह छिपाए गए Blue Tooth के सहारे नकल कर रहे 17 अभ्यर्थियों को पुलिस ने छापा मार के गिरफ्तार किया है। 17 Electronics Device पकड़ी गई। आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली पटेल नगर तथा डालनवाला में 3 अलग-अलग अभियोग दर्ज कर लिए गए।
एसएसपी अजय के मुताबिक परीक्षा के लिए अभियुक्तों को ब्लूटूथ डिवाइस उपलब्ध कराने वाले अन्य अभियुक्तों के संबंध में जानकारी के लिए पुलिस पूछताछ में जुटी है। जल्द ही इससे जुड़े माफिया कानून की गिरफ्त में होंगे।
पंकज नौटियाल (केंद्र अधीक्षक/ प्रधानाचार्य- सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल) की तरफ से कोतवाली (पटेल नगर) में लिखित तहरीर के जरिये शिकायत की गई। इसके मुताबिक सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में CBSE Board की प्रतियोगी परीक्षा दो पालियों में आयोजित कराई गई थी। प्रथम पाली में आयोजित NVS/JSA की प्रतियोगी परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी के पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद हुई। जो उसने अपने जूते में छुपाई थी। द्वितीय पाली में आयोजित नवोदय विद्यालय समिति/लैब अटेंडेंट की परीक्षा के दौरान 7 अभ्यर्थियों को संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़ा गया। इनका इस्तेमाल नकल के लिए किया जाना था। इस तहरीर पर 8 अभ्यर्थियो को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके नाम ये हैं-
1- सौरभ यादव पुत्र शिव शंकर (आजमगढ़- उत्तर प्रदेश)
2- अमन पुत्र जगदीश (हिसार-हरियाणा)
3- रोबिन पुत्र आत्माराम (बागपत-उत्तर प्रदेश)
4- अक्षय मान पुत्र संजीव मान (सिनौली-बागपत-उत्तर प्रदेश)
5- नीरज मान
6- मोहित कुमार पुत्र जसवंत सिंह (ग्राम बड़कला जींद-हरियाणा)
7- अंकुश पुत्र जयप्रकाश (हिसार-हरियाणा)
8- मनीष मलिक पुत्र जगदीश सिंह (मेरठ)
—कोतवाली डालनवाला में दर्ज मुकदमा–
RS बिष्ट (केंद्र व्यस्थापक-दून इंटरनेशनल स्कूल) ने कोतवाली (डालनवाला) को लिखित तहरीर में बताया कि आज दून इंटरनेशनल स्कूल में CBSE Board की प्रतियोगी परीक्षा की द्वितीय पाली में आयोजित नवोदय विद्यालय समिति/लैब अटेंडेंट की परीक्षा के दौरान 9 अभ्यर्थियों को संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़ा गया। परीक्षा के दौरान नकल के प्रयोजन से ये इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा केंद्र में लाए गए थे। सभी 9 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें 7 हरियाणा और 2 आंध्रप्रदेश के हैं।
–नाम-पता गिरफ्तार अभ्यर्थी–
1- मदनाला पवन पुत्र मदनाला माधवाराव नि.1-599 गोरकाला वानी तोतलो थाना-पलासा जिला-श्रीकाकूलम, आँध्र प्रदेश
2- राकेश पुत्र होशियार सिंह निवासी धनखड़ी कुचियारा, जिला जींद, हरियाणा, उम्र-27 वर्ष
3- अंकुर ग्रेवाल पुत्र जगबीर सिंह निवासी ससरोली थाना-सदर जिला-झज्जर, हरियाणा
4- इल्लूमला वेंकटेश पुत्र इल्लूमला संन्यासुराव निवासी 1-46 नेहरू वीडी थाना पलासा जिला श्रीकाकुलम (आंध्र प्रदेश)
5- साहिल पुत्र अनिल कुमार खेड़ी दमकल जिला-सोनीपत (हरियाणा)
6- कपिल पुत्र महेंद्र सिंह निवासी चमारियान तह.रोहतक थाना-सदर, जिला-रोहतक (हरियाणा)
7- अखिल पुत्र श्रीनिवास निवासी विजयनगर तहसीलजींद जिला-जींद (हरियाणा)
8- विशाल पुत्र ब्रह्म सिंह सिंधुवाखास थाना-बास जिला हिसार (हरियाणा)
9- ज्योति पत्नी सन्नी ढोकी चरखी दादरी थाना-चरखी दादरी जिला-भिवानी (हरियाणा)
