
पहाड़ का सच चंपावत।
चंपावत जिले में एनएच खंड लोनिवि लोहाघाट के विभाग के एक अपर सहायक अभियंता की सेवा पुस्तिका कार्यालय से गायब होने को अधिशासी अभियंता ने मानवीय लापरवाही न मानते हुए इसे दैवीय दिक्कत मानकर, दिनांक 17 मई को एक अजीबोगरीब कार्यालय आदेश निकाला था, कि अधिकारी – कर्मचारी अपने घर से दो – दो मुट्ठी चावल लाकर मंदिर में चढ़ाने को कहा था। कार्यालय आदेश के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद, विभागाध्यक्ष द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
उसी क्रम में आज दिनांक 18 मई को तत्काल प्रभाव से आशुतोष कुमार, अधिशासी अभियन्ता, रा०मा० खण्ड, लो०नि०वि०, लोहाघाट को प्रशासनिक आधार पर उनके वर्तमान तैनाती स्थान से स्थानान्तरित करते हुये क्षेत्रीय मुख्य अभियन्ता कार्यालय, लो०नि०वि०, पौड़ी में सम्बद्ध / तैनात किया जाता है।
देखिए आदेश:
