
पीएम मोदी/सीएम धामी के एक्शन से चल रहा फिट इंडिया मूवमेंट: सीएम धामी
पहाड़ का सच देहरादून।
पिटकुल के कार्मिकों के लिए ‘‘डाॅ. डाईट थैरेपी न्यूट्रीशियन एण्ड वैल्नेस क्लिनिक’’ एवं दैनिक जागरण के सहयोग से ‘‘स्मार्ट न्यूट्रीशियन फाॅर एनर्जी, फोकस एण्ड लाॅन्ग-टर्म हैल्थ’’ विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधान मंत्री द्वारा देशवासियों को स्वस्थ एवं निरोग रहने हेतु फिट इण्डिया मूवमेंट चलाया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश के नागरिकों को स्वस्थ् रहने के लिए प्रेरित किया जाता है और उनके द्वारा विशेष रूप से स्वस्थ रहने हेतु योग एवं सही खान-पान पर विशेष ध्यान देने हेतु आह्वाहन किया जाता है।
इससे प्रेरित होकर शनिवार को पिटकुल कार्मिकों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुये पिटकुल मुख्यालय विद्युत भवन, देहरादून में डाईटिशियन सुश्री दीपशिखा गर्ग, ‘‘डाॅ. डाईट थैरेपी न्यूट्रीशियन एण्ड वैल्नेस क्लिनिक’’ देहरादून एवं दैनिक जागरण के सहयोग से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पिटकुल के कार्मिकों द्वारा आफ लाईन एवं ऑन-लाईन के माध्यम से प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी द्वारा सर्वप्रथम डाईटिशियन सुश्री दीपशिखा गर्ग एवं दैनिक जागरण सदस्यों मोहित गुप्ता, विजय जोशी एवं पंकज का स्वागत किया गया। .वक्ताओं ने आज-कल की दौड़-भाग की जिन्दगी में डाईट के महत्व का उल्लेख करते हुए अवगत कराया गया कि किस प्रकार हम सही प्रकार से डाईट ग्रहण करते एवं सही दिनचर्या अपनाते हुये निरोगी एवं स्वस्थ जीवन यापन कर सकते हैं। निदेशक परिचालन जीएस बुदियाल द्वारा भी सभी कार्मिकों से निरोग एवं स्वस्थ रहने के लिए सही डाईट लेने का आह्वाहन किया गया।
‘‘डाॅ. डाईट थैरेपी न्यूट्रीशियन एण्ड वैल्नेस क्लिनिक’’ देहरादून की डाईटिशियन दीपशिखा गर्ग द्वारा कार्मिकों को ‘‘स्मार्ट न्यूट्रीशियन फाॅर एनर्जी, फोकस एण्ड लाॅन्ग-टर्म हैल्थ’’ विषय पर एक प्रस्तुतिकरण दिया गया, जिसमें उनके द्वारा आफ लाईन प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों का वजन एवं हाईट के अनुरूप उनकी डाईट कैसी होनी चाहिये के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी।
इसके साथ ही दैनिक जागरण के उपस्थित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री के ‘‘फिट इन्डिया मूवमेन्ट’’ के दृष्टिगत दैनिक जागरण द्वारा ‘‘वजन घटाओ ईनाम पाओ’’ का जन-जागरण अभियान चलाया गया है, जिसमें उनके द्वारा सभी से अनुरोध किया गया कि उक्त अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोग सम्मिलित हों।
इस अवसर पर प्रबंधक निदेशक पीसी ध्यानी, जीएस बुदियाल, निदेशक (परिचालन) कमलकान्त, मुख्य अभियन्ता, ईला चन्द, मुख्य अभियन्ता, अशोक कुमार जुयाल महाप्रबन्धक (मासं), पंकज कुमार, अधीक्षण अभियन्ता, ललित कुमार, अधीक्षण अभियन्ता, बलवन्त सिंह पांगती, अधिशासी अभियन्ता, प्रभाश डबराल, अधिशासी अभियन्ता, जगबीर सिंह, अधिशासी अभियन्ता, मुकेश चन्द बड़थ्वाल, अधिशासी अभियन्ता इत्यादि कार्मिक आफ लाईन उपस्थित रहे साथ ही ललित मोहन बिष्ट, अधीक्षण अभियन्ता, श्री संजीव कुमार गुप्ता, अधिक्षण अभियन्ता इत्यदि कार्मिक आॅन लाईन उपस्थित रहें। इसके साथ ही चिकित्सालय की ओर से डाईटिशियन दीपशिखा तथा दैनिक जागरण के वरिष्ठ अधिकारी
मोहित गुप्ता, विजय जोशी एवं पंकज उपस्थित रहे।
