
– उत्तराखंड महिला आयोग ने लिया संज्ञान, आरोपी पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश
पहाड़ का सच हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र में एक विधवा के साथ दुष्कर्म करने तथा विरोध करने पर आंखो में मिर्च डालकर सरिये से हमला कर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा हैं कि घायल पीडिता को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसकी हालत गम्भीर देखते हुए उसको हॉयर सेंटर ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया। पीडिता के भाई की ओर से सिडकुल थाने में एक युवक को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी है।
सिडकुल थाना एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित रावली महदूद में एक विधवा महिला के साथ दुष्कर्म करने तथा विरोध करने पर उसकी आंखो में मिर्च डालकर सरिये से हमलाकर घायल करने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली गयी थी। पीडिता को उपचार के लिए आसपास के लोगों द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया था। जहां पर उसकी हालत गम्भीर देखते हुए उसको उपचार के लिए ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया था। घटना के सम्बंध में पीडिता के भाई निवासी मुजफ्फरनगर यूपी ने थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज करायी है।
शिकायत में कहा गया हैं कि उसकी बहन विधवा हैं और उसके साथ रहकर सिडकुल स्थित एक कम्पनी में काम करती है। आरोप हैं कि उसकी बहन को गांव सहदेवपुर पथरी हरिद्वार निवासी रजत परेशान कर रहा था। जिसकी शिकायत उनके द्वारा युवक रजत के परिजनों से भी की थी। लेकिन उसके बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नही आ रहा था। तहरीर में बताया कि 11 मई की दोपहर उसकी बहन बाजार गई थी। आरोप हैं कि इसी दौरान रजत उसको बहला फुसलाकर अपने कमरे में ले गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। विरोध करने पर रजत ने उसकी बहन की आंखो में मिर्च डालकर उसपर सरिये से हमला करते हुए घायल कर फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी है।
राज्य महिला आयोग द्वारा आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश
वहीं मामले में उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल से फोन पर वार्ता करते हुए आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है। वहीं उन्होंने एसपी सिटी पंकज गैरोला से मामले में जानकारी ली जिसमे उनके द्वारा बताया गया कि आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश के किये टीम लगी है, जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के लिए व उसके विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए है उन्होंने कहा कि ऐसे घटिया मानसिकता के जघन्य आरोपी को जितनी अधिक कठोर सजा मिले उसके लिए कम है। ऐसे अपराधियों के विरुद्ध सरकार द्वारा फास्टट्रैक कोर्ट में कार्रवाई की जानी चाहिए।
मामले में आयोग की अध्यक्ष ने पीड़िता के उचित स्वास्थ्य के लिए एम्स की निदेशक डॉ मीनू सिंह से फोन पर वार्ता करते हुए पीड़ता के स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा पीड़िता को उचित उपचार व पूर्ण सहयोग के लिए कहा है।
