
पहाड़ का सच/एजेंसी।
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया है।
छात्र अपना स्कोर cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और results.gov.in जैसी आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा डिजिलॉकर ऐप, उमंग ऐप और SMS सेवा के माध्यम से भी परिणाम आसानी से देखा जा सकता है।
इस वर्ष कुल 17,04,367 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 16,92,794 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए। इनमें से 14,96,307 छात्रों को पास घोषित किया गया है। परिणाम के अनुसार, वर्ष 2025 में कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 88.39% रहा है।
यह पिछली बार की तुलना में 0.41% अधिक है, क्योंकि वर्ष 2024 में पास प्रतिशत 87.98% था। इस प्रकार, छात्रों के प्रदर्शन में हल्की वृद्धि देखी गई है।
CBSE, 12वीं बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक सफलता जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) और केंद्रीय विद्यालय (KV) के छात्रों ने हासिल की है। इन संस्थानों का पास प्रतिशत 99.09% रहा। इसके बाद निजी स्कूलों का स्थान रहा, जिनका पास प्रतिशत 94% रहा।
सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन अपेक्षाकृत कमजोर रहा, जिनका पास प्रतिशत लगभग 88% रहा। सबसे कम सफलता दर सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों की रही, जहां केवल 83.95% छात्र परीक्षा में सफल हो सके।
