
पहाड़ का सच, हल्द्वानी।
“उत्तराखंडियत मेरा जीवन लक्ष्य” पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की पुस्तक का विमोचन हल्द्वानी के सौरभ होटल में किया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता हरीश रावत द्वारा लिखी गई यह पुस्तक उत्तराखंड के उनके राजनीतिक सांस्कृतिक जीवन की पृष्ठभूमि पर आधारित है। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि जिस तरह उत्तराखंडियत पर उनका जीवन समर्पित रहा, पहाड़ के गढ़ गधेरे, धारे और पहाड़ के पहाड़ी उत्पाद, लोक कला और पहाड़ की काष्ठ कला सहित उनके मुख्यमंत्री काल में चली पहाड़ के लिए अति महत्वपूर्ण योजनाएं सहित उत्तराखंडियत का भाव इस पुस्तक में पढ़ने को मिलेगा।
विमोचन के दौरान वरिष्ठ पत्रकार विनोद अग्निहोत्री और अपूर्व जोशी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,विधायक सुमित हृदयेश, कांग्रेस प्रदेश सचिव शिवम शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी शामिल हुए।
