
पहाड़ का सच, धौलछीना/अल्मोड़ा।
जनपद अल्मोड़ा के भैंसियाछाना विकासखंड के रीठागाड़ क्षेत्र में शनिवार की शाम एक दर्दनाक हादसे में ग्रामसभा कनारीछीना की 58 वर्षीय महिला की खाई में गिरने से मौत हो गई।
मिली जानकारी अनुसार मृतका कौशल्या देवी, पत्नी कैलाश चंद्र पांडे, रोजमर्रा की तरह शाम करीब छह बजे कनारीछीना स्थित हनुमान मंदिर के पास पिरुल बीनने गई थीं। उनके साथ उनकी बहू भी थी। बताया जा रहा है कि पिरुल बीनते समय अचानक उनका पैर फिसल गया और वह लगभग 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरीं। गिरते ही उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बहू ने घटना की सूचना तुरंत ग्रामीणों को दी, जिसके बाद गांव के लोगों ने मौके पर पहुंचकर काफी मेहनत और जोखिम उठाकर शव को गहरी खाई से बाहर निकाला।
ग्रामीणों ने शव को निकालकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पंचनामा भरने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। कौशल्या देवी अपने पीछे पति, एक पुत्र और दो पुत्रियों को छोड़ गई हैं।
