
– मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन ऊर्जा निगमों के अध्यक्ष, अवस्थापनायुक्त का पदभार हटा
पहाड़ का सच देहरादून।
शासन ने शनिवार की देर रात अखिल भारतीय सेवा के 25 व प्रांतीय सेवा के 12 अधिकारियों के विभाग बदले हैं। मुख्य सचिव आनंदवर्धन से,वित्त,कार्मिक व अवस्थापना आयुक्त का पदभार हटा दिया गया है। उन्हें ऊर्जा, जल विद्युत निगम व पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन का अध्यक्ष बनाया गया है।
