
पहाड़ का सच देहरादून।
जिला सभागार चम्पावत में जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा एवं चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिले में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं, चिकित्सा सुविधाओं, आवश्यक उपकरणों एवं दवाइयों की आपूर्ति तथा आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की गई।
इस दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत संचालित योजनाओं, उनके क्रियान्वयन की स्थिति एवं बजट व्यय की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आदर्श जनपद चम्पावत के तहत चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ करते हुए जनसामान्य को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।
लोहाघाट, पाटी और बाराकोट की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति, स्टाफ की उपलब्धता और उपकरणों की स्थिति का परीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि इन क्षेत्रों में आवश्यकता अनुसार स्वास्थ्य कर्मचारियों की संख्या सुनिश्चित रखी जाए, ताकि सभी सेवाएं नियमित रूप से संचालित की जा सकें।
जनपद मुख्यालय चम्पावत की समीक्षा में जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि चम्पावत को आदर्श जनपद के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां की चिकित्सा सेवाएं पूरे राज्य में एक उदाहरण बनें। टनकपुर, बनबसा की समीक्षा में आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए। सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण इन स्थानों में उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि ANM सेंटर एवं डिलीवरी सेंटर को प्रत्येक ब्लॉक में और अधिक सक्षम बनाया जाए, ताकि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हो सके। जिलाधिकारी ने समस्त चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि संसाधनों का प्रभावी उपयोग करते हुए, जनहित में चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष चंपावत श्रीमती प्रेमा पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेश चौहान, वरिष्ठ कोषाधिकारी सीमा बंगवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इंद्रजीत पांडे, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि पंत, स्वास्थ विभाग के अधिकारी, एनएचएम के अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
