
पहाड़ का सच देहरादून।
प्रदेश में मानसून आने में पहले हो रही बारिश से भले ही मैदानी इलाकों में गर्मी से राहत मिली हो लेकिन पहाड़ पर यह समस्या बनने लगी है। यात्रा सीजन शुरू हो चुका है। बारिश के कारण हर स्तर पर खास एहतियात बरते जाने की जरूरत है। .मंगलवार को राजधानी देहरादून समेत कई इलाकों में देर शाम मौसम बदला और आंधी तूफान शुरू हो गया। दून और मसूरी में बारिश भी हुई। मसूरी में तापमान गिरकर 17 डिग्री तक पहुंच गया, इससे मौसम में ठंड बढ़ गई।
चार धाम की यात्रा पर आए यात्रियों की सुरक्षा के लिए भद्रकाली और ब्रह्मपुरी चेक पोस्ट में तैनात हुए आईटीबीपी के जवान
दो दिन की बारिश से बढ़ सकता है गाड़ गदेरों का जलस्तर
मौसम वैज्ञानिकों ने दो दिन प्रदेश के कई इलाकों में तेज दौर की बारिश होने की संभावना जताई है। जिससे गाड़-गदेरों का जलस्तर बढ़ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि पर्वतीय इलाकों में तेज बारिश और ओलावृष्टि होने के आसार हैं।
पर्वतीय इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विशेष तौर से उत्तरकाशी जिले में तेज दौर की बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि बारिश के दौरान गाड़-गदेरों के आसपास खड़े न हो।चारधाम यात्रा पर जा रहे तीर्थयात्रियों को हिदायत देते हुए कहा, बारिश-ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है। ऐसे में गर्म कपड़े व अन्य जरूरत की सामग्री अपने साथ रखें। आने वाले दिनों की बात करें तो दस मई तक प्रदेश भर में मौसम बदला हुआ रहेगा।
