पहलगांव आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच भंयकर तनाव की स्थिति बनी हुई है। आतंकी हमले में 27 बेकसूर लोगों की जान जाने से देश के लोगों में खासा गुस्सा है। इसी बीच एक युवक ने अपने व्हाट्सएप पर पाकिस्तान जिंदाबाद और पाक आर्मी का वीडियो लगाया। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक 27 अप्रैल को सम्प्रीत पुत्र सोहन सिंह निवासी नसीरपुर खुर्द ने थाना पथरी में तहरीर देकर ग्राम जसोदरपुर पथरी में अपने मामा के घर रिश्तेदारी में आते रहने वाले अनस नाम के युवक पर आरोप लगाया। तहरीर में कहाकि अनस ने अपने व्हाट्सएप स्टैटस पर एक वीडियो लगाई गई है, जो पाकिस्तान आर्मी से संबंधित है तथा उक्त वीडियो पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा हुआ था। शिकायत का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसकी धर पकड़ के लिए पुलिस टीमांे का गठन किया गया।
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सोमवार को आरोपित अनस पुत्र मुन्तजिर निवासी ग्राम जटोल थाना देवबंद उत्तर प्रदेश को देवबंद ग्राम जटोल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।
